रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
रायगढ़।आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने कच्ची शराब की बिक्री करने वाले एक युवक को 8 लीटर के साथ गिरफ्तार किया है।मामले में उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल दाखिल कराया गया है।
कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देश पर आबकारी उप निरीक्षक रंजीत गुप्ता द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम जारी है..
शुक्रवार को आबकारी उपनिरीक्षक रंजीत गुप्ता को गस्त के दौरान कोतरा रोड थाना क्षेत्र के गोरखा बस्ती पहुंचने पर एक संदिग्ध व्यक्ति को झोले में कुछ लेकर तेजी से गली में घुसते देखा गया.. रंजीत गुप्ता के निर्देश पर आबकारी आरक्षक द्वारा दौड़ाकर उस व्यक्ति को पकड़ा गया.. व्यक्ति ने अपना नाम रमेश पटेल उर्फ सरदार बताया तथा उसके हाथ में रखे झोले से स्प्राइट की 2 लीटर क्षमता वाली बोतलों में कुल 8 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे देर शाम जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता एवं रायगढ़ उत्तर प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई..हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साव अजय कशेर धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कँवर शामिल रहे।