Home विदेश हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने अब लेबनान पर हवाई...

हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने अब लेबनान पर हवाई हमला किया

9
0

 सिडोन
हमास के साथ युद्ध लड़ रहे इजराइल ने अब लेबनान पर हवाई हमला किया है। दक्षिणी लेबनान में कम से कम दो हवाई हमले हुए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गवाहों के हवाले से बताया कि  रात तटीय लेबनानी शहर गाज़िया के पास एक इलाके में दो हवाई हमले किए गए।

लेबनानी सुरक्षा एजेंसियों ने दावा किया है कि ये हमले इजराइल ने करवाए हैं। खबर है कि इस हमले में 14 लोग घायल हो गए। मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। वहीं, इजरायली सेना के प्रवक्ता का कहना है कि सिदोन के पास हिजबुल्लाह के हथियार अड्डे को निशाना बनाया गया।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने इजरायली हवाई हमले में कई तेज आवाजें सुनीं और गाजा के आसपास धुएं के बादल भी देखे। गाजा सिडोन के ठीक दक्षिण में और इज़राइल की सीमा से लगभग 60 किमी (37 मील) उत्तर में स्थित है। बताया गया कि इजरायली हवाई हमले में लेबनान का गाजा पूरी तरह तबाह हो गया।

लेबनानी सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि हवाई हमलों में सिडोन के दक्षिण में एक औद्योगिक क्षेत्र में कारखानों और गोदामों को निशाना बनाया गया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि किसे निशाना बनाया गया था। एक सूत्र ने बताया कि हवाई हमले में कम से कम 14 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें ज्यादातर सीरियाई कार्यकर्ता हैं। साथ ही इज़राइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि सिडोन के पास एक हथियार डिपो पर हवाई हमले लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह द्वारा इज़राइल में लॉन्च किए गए ड्रोन के जवाब में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here