Home विदेश बोत्सवाना में हाथियों को मारने के लिए लाइसेंस जारी

बोत्सवाना में हाथियों को मारने के लिए लाइसेंस जारी

97
0

गबारोनी। हाथियों को मारने का आदेश देने वाले देश का नाम है बोत्सवाना । यहां कि सरकार ने 60 हाथियों को मारने के लिए 6 लाइसेंस जारी किए हैं। लाइसेंस में लिखा है कि हर हाथी की कीमत 31 लाख रुपये हैं। यानी हाथियों को मारने के बदले इतने रुपये जमा करने होंगे। हाथियों को मारने से सरकार को 18.60 करोड़ रुपये का फायदा होगा। बोत्सवाना के राष्ट्रपति मोकवित्सी मसिसी ने हाथियों को मारने का पांच साल पुराना आदेश वापस ले लिया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बोत्सवाना में हाथियों की आबादी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। बोत्सवाना में 1990 में हाथियों की संख्या 80 हजार थी। यह अब बढ़कर 1.30 लाख हो गई है। हाथी लगातार इंसानी बस्तियों में घुसपैठ करके नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए बोत्सवाना की सरकार ने 60 हाथियों को मारने का आदेश दिया है।