Home छत्तीसगढ़ मुंगेली के बचपन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…बच्चों के आकर्षक...

मुंगेली के बचपन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव…बच्चों के आकर्षक प्रस्तुति का दर्शकों ने उठाया लुफ्त….

140
0


मुंगेली/ बचपन ऐकडेमिक ओशन पब्लिक स्कूल मूंगेली मे वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। लगभग 200 बालिकाओं 150 बालकों उनके पेरेंट्स औऱ नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे यह गरीमामयी कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1965 औऱ 1971 युध्द मे गनर के रूप मे हिस्सा लेने वाले आनरेरी केप्टन श्री फिरंगी लाल चंद्राकर थे । यू केजी के बच्चों द्बारा कश्मीरी वेशभूषा मे ‘धरती का स्वर्ग ‘ कहे जाने वाले कश्मीर की संस्कृति की बहुत ही सुंदर और मनभावन प्रस्तुति दी गई। यूकेजी ‘ बी ‘ के बच्चों के द्बारा एक नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसमे पुलवामा अटैक को चित्रित करते हुए हमारे वीर जवानों की शहादत को दिखाया गया साथ ही साथ बच्चों द्बारा बड़े ही भावनात्मक व जीवंत ढंग से यह भी प्रदर्शित किया गया कि किस तरह से हमारे बहादुर जवान अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं । इस प्रस्तुति पर बच्चों को सभी मेहमानो ने ‘ स्टेंडिंग ओवेशन’ दिया। क्लास 3 के बच्चों द्बारा ‘ मोबाइल के पूर्व और मोबाइल के बाद का जीवन ‘ थीम पर एक शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया गया और मोबाइल के नकारात्मक प्रभाव को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से चित्रित किया गया । वहीं क्लास 1 के बच्चों ने ‘ हरीयर मूंगेली सुग्घर मूंगेली ‘ ऐक्ट के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का संदेश देकर खूब तालियां बटोरी। क्लास 2 के बच्चों की ‘ माँ ‘ नृत्य प्रस्तुति ने सभी मेहमानो को भावुक कर दिया । एल के जी के बच्चों के द्बारा विभिन्न भारतीय संस्कृतियों का समावेश करते हुए ‘ अनेकता मे एकता’ नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। एल के जी के बच्चों ने ही राजस्थानी कल्चर पर आधारित एक सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी । छोटे छोटे बच्चों की उच्च स्तर की इन प्रस्तुतियों को देखकर सभी पेरेंट्स और अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो गए ।इन्होंने बच्चों को इतने शानदार तरीके से प्रशिक्षित करने के लिए स्कूल शिक्षिकाओं की भी खूब सराहना की । गौरतलब है नर्सरी के बच्चों के लिए अलग से ऐसा ही शानदार फंक्शन का आयोजन 21 मार्च को किया जायेगा । बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी पेरेंट्स ने स्कूल मेनेजमेंट को धन्यवाद ज्ञापित किया ।