Home खेल तीसरी बार आमने-सामने होगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम, आंकड़े बताते हर...

तीसरी बार आमने-सामने होगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम, आंकड़े बताते हर बार कंगारू हुए ढेर

9
0

बेनोनी

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 सीजन अब फाइनल में एंट्री कर चुका है. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला जा रहा है. मगर फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जगह बनाई है. यह खिताबी मुकाबला रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में ही खेला जाएगा.

भारतीय टीम ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था. जबकि दूसरा सेमीफाइनल रविवार (11 फरवरी) को बेनोनी में ही खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है.

फाइनल में अब तक भारत से नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया

मगर यहां बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 2 बार टक्कर हुई है. दोनों ही बार भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की है. अब दोनों टीमों के बीच फाइनल में तीसरी बार टक्कर होगी.

यदि भारतीय टीम जीतती है, तो यह उसकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत की हैट्रिक होगी. इससे पहले भारतीय टीम वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में हरा चुकी है. पिछला वर्ल्ड कप 2022 खिताब भारत ने इंग्लैंड को हराकर जीता था.

छठीं बार अंडर-19 विश्व कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम छठी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. जबकि इस दौरान उसका दो बार भारत से सामना हुआ है. इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि इन दोनों ही फाइनल में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. वहीं, अगर टीम इंडिया की बात करें, तो वह 9वीं बार फाइनल खेलने मैदान पर उतरेगी.

जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप के फाइनल को लेकर सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. वैसे तो ये कोई पहला मौका नहीं है. जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. इससे पहले भी दोनों टीमें आपस में 2 बार टकरा चुकी हैं.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहली भिड़ंत साल 2012 में हुई थी. इसके बाद दूसरी बार फाइनल में दोनों टीमों की टक्कर 2018 में हुई थी. दोनों ही बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी थी.

भारतीय टीम 9वीं बार फाइनल में पहुंची

बता दें कि भारतीय टीम ने अब तक सबसे ज्यादा 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं. जबकि 3 बार उसे फाइनल में हार मिली है. इस तरह भारतीय टीम अब 9वीं बार फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम ने यह वर्ल्ड कप खिताब 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 सीजन में जीते हैं.

जबकि दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 बार खिताब जीता है. उसने यह खिताब 1998, 2002 और 2010 सीजन में जीते हैं. उसे फाइनल में दो बार हार मिली है. यह दोनों ही बार भारतीय टीम ने कंगारुओं को शिकस्त दी थी.

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का प्रदर्शन

2000 सीजन – Vs श्रीलंका  –  6 विकेट से जीते
2008 सीजन – Vs साउथ अफ्रीका  –  12 रन से जीते
2012 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया  –  6 विकेट से जीते
2018 सीजन – Vs ऑस्ट्रेलिया  –  8 विकेट से जीते
2022 सीजन – Vs इंग्लैंड  –  4 विकेट से जीते

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here