नई दिल्ली। देश में एकबार फिर कोरोना टेंशन बढ़ाने लगा है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला लगातार पांच दिनों से जारी है, जब रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 42,766 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोविड-19 से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है।
देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोविड की वजह से मौत भी हुई है। अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है। हालांकि इस दौरान 38,069 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए-42, 766
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए-38,091
बीते 24 घंटे में कुल मौतें-335
बीते 24 घंटे में कोरोना टीका- 58.85
देश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या- 4.10 लाख
अब तक कुल संक्रमित हुए लोग- 3,29 करोड़
अब तक ठीक हुए- 3.21 करोड़
अब तक कुल मौतें- 4.40 लाख
अब तक कुल कोरोना टीका- 67.72 करोड़।
देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,10,048 है जो कुल मामलों का 1.24 फीसदी है। देश में 97.42 फीसदी रिकवरी रेट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 38,091 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं. अब तक देशभर में रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,21,38,092 हो गई है।
सबसे चिंताजनक स्थिति केरल की है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 29,682 कोराना पॉजिटिव के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में 142 लोगों की मौत हुई थी। वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,130 नए मरीज मिले और 64 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 64,82,117 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,37,707 पहुंच गई है। आज 2506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 62,88,851 पर पहुंच गया है।