रायपुर/ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परसूलीडीह टेकारी-2 में रंगमंच निर्माण को लेकर कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग की सचिव उषा श्रीवास ने धरसींवा विधायक अनिता शर्मा से एक दिन पहले ही मुलाकात कर ज्ञापन दिया था, साथ ही विधायक अनिता शर्मा द्वारा रंगमंच निर्माण करने का आश्वासन भी दिया गया था। साथ ही ग्राम के सरपंच के द्वारा गरीब परिवारों के राशन कार्ड नहीं बनाने एवं कॉलोनी की मौजूदा हालात से धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा को अवगत कराया गया था। कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग की सचिव उषा श्रीवास हमेशा से अपने गांव एवं कॉलोनी में विकास के काम को लेकर हमेशा ही जनहित मुद्दों को उठाते रहती हैं, साथ ही कांग्रेस के हर कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारिता भी देती हैं।
आपको बता दे कि कांग्रेस नेत्री उषा श्रीवास द्वारा कॉलोनी में रंगमंच निर्माण के लिए विधायक श्रीमती अनिता शर्मा से मांग की गई थी, नतीजतन आज ग्राम पंचायत टेकारी में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में पधारी विधायक अनिता शर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति डोमेश्वरी वर्मा ने रंगमंच के लिए 2 लाख रुपये की घोषणा की गई, जिसके लिए क्षेत्रवासियों और कांग्रेस नेत्री उषा श्रीवास ने दोनों का आभार व्यक्त किया।