पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड देश की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे वह अपने नेताओं के काम पर नजर रख सकेगी और उसका मूल्यांकन भी करेगी।
जेडीयू ने जिस ऐप को लॉन्च किया है उसका नाम जदयू मूल्यांकन
ऐप है इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी। जनता दल यूनाइटेड द्वारा बनाया गया यह ऐप पूरी तरीके से आंतरिक है।
जानकारी के मुताबिक पार्टी के इस नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे।
पार्टी के नेताओं के द्वारा ऐप पर अपलोड किए गए काम की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे।
उमेश कुशवाहा ने इस नए ऐप को लेकर बताया है कि उन्हें पार्टी नेताओं से काफी दिनों से इस बात को लेकर शिकायत मिल रही थी कि वह जो भी काम करते हैं वह आलाकमान के सामने नहीं आ पाता है जिससे उनके काम को पहचान नहीं मिल पाती है।
बताया गया है कि इस ऐप के लांच होने के बाद जो भी नेता अच्छा और सराहनीय काम करेगा उसको पार्टी के तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा।
पार्टी के द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को जनता दल यूनाइटेड के आईटी सेल ने पाटिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है।