Home विदेश हमास से जारी संघर्ष में इजरायल को बड़ा झटका, एक झटके में...

हमास से जारी संघर्ष में इजरायल को बड़ा झटका, एक झटके में मरे 21 सैनिक

7
0

तेल अवीव
हमास के साथ जारी संघर्ष में इजरायल को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि गाजा में हुए एक हमले में इजरायल के 20 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है।  आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा और भी आगे बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने और 100 से ज्यादा बंधकों की रिहाई तक जंग जारी रखने की बात कही है।

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मौत के ताजा आंकड़े पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को सैनिक एक भवन को गिराने के लिए विस्फोटक तैयार कर रहे थे। उस दौरान आतंकियों की तरफ से दागा रॉकेट प्रोपैल्ड ग्रेनेड तोप के पास आकर गिरा और समय से पहले ही फट गया। इसके बाद भवन सैनिकों पर ही गिर गया।

इससे पहले इजरायली सेना ने जानकारी दी थी कि गाजा पट्टी में तीन महीने के सबसे घातक हमले में 10 सैनिकों की मौत हो गई थी। इधर, इजरायल के चैनल 13 का कहा है कि जान गंवाने वाले सैनिकों की संख्या ज्यादा है। साथ ही आने वाले समय में और भी नाम घोषित हो सकते हैं।

गुस्साए बंधकों के परिजन
गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए दर्जनों लोगों के परिवारों के सदस्य इजरायल की संसद में वित्त समिति की बैठक के दौरान प्रवेश कर गए। गुस्साए परिजनों ने कहा, 'आप (सांसद) यहां बैठक नहीं सकते, जब वे (बंधक) वहां मर रहे हैं।' इससे पहले, रविवार की रात परिजनों ने विरोध-प्रदर्शन जारी रखने के लिए यरूशलम में तंबू गाड़ लिये और तब तक वहीं रहने का संकल्प लिया, जब तक सरकार कुछ बंधकों को मुक्त कराने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच जाती।

गाजा संघर्ष में मरे 25 हजार नागरिक
गाजा में इजरायली हमले और इजरायल पर फिलिस्तीनी रॉकेट हमले सोमवार को भी जारी रहे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की मानवीय रिपोर्ट में सात अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से एन्क्लेव में 25 हजार से अधिक लोगों की मौत होने की बात कही गई है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए संयुक्त राष्ट्र के  मानवीय मामलों के समन्वय के कार्यालय (ओसीएचए) ने बताया कि इजरायली हमलों के कारण 62,681 फिलिस्तीनीयों को चोटें आई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here