Home छत्तीसगढ़ त्यौहारों के अवसर पर किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त मिलने से...

त्यौहारों के अवसर पर किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त मिलने से दुगनी हुई किसानों की खुशियां

44
0

जिले के लिए 1 लाख 86 हजार 474 किसानों को मुख्यमंत्री ने दिए 123 करोड़ 89 लाख 96 हजार
राजनांदगांव।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत त्यौहारों एवं पर्व के अवसर पर किसानों को दूसरी किस्त की राशि मिलने पर खुशी दुगुनी हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए राजनांदगांव जिले के लिए कुल 1 लाख 86 हजार 474 किसानों के लिए द्वितीय किश्त राशि 123 करोड़ 89 लाख 96 हजार रूपए की राशि डीबीटी की राशि उनके खाते में अंतरित की है। खेती-किसानी के साथ ही त्यौहारों के समय राशि मिलने पर किसानों में हर्ष व्याप्त है। शासन की किसान हितैषी योजनाओं से उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन आ रहे हैं। गौरतलब है कि जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के माध्यम से खरीफ वर्ष 2020-21 के लिए राजनांदगांव जिले के लिए कुल 1 लाख 86 हजार 470 किसानों के लिए प्रथम किश्त राशि 123 करोड़ 89 लाख 63 हजार रूपए वितरण डीबीटी के माध्यम से किया गया था।