इंदौर। मध्यप्रदेश के उज्जैन में मुहर्रम पर तालिबान जिंदाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले चार लोगों पर रासुका लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद चारों को तीन माह के लिए जेल भेज दिया गया है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने इस संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखा था। बता दें कि मामले में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन्हीें पर यह कार्रवाई की गई है।
00 3 महीने के लिए भेजा जेल
19 अगस्त को राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाले अजहर उर्फ अज्जू, शादाब उर्फ बच्चा और मोहम्मद समीर उर्फ बल्दी पर रासुका लगाई गई है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले साहिल लाला उर्फ सोयम पर भी कार्रवाई की गई है। इन सभी अपराधियों पर भारत विरोधी नारे लगाने, आपसी वैमनस्यता फैलाने, धार्मिक उन्माद भड़काने, लोक शांति भंग करने, देशभक्ति की भावना को आहत करने, देश की संप्रभुता को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इन पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाकर 3 माह के लिए जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए गए हैं।
00 पुलिस ने लिखी चिट्ठी
घटना के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है। इसमें काटछांट किए गए वीडियो वायरल नहीं करने की अपील की गई है। पुलिस ने मोहर्रम पर राष्ट्रविरोधी नारेबाजी की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि इस मामले में कुछ लोगों ने ऐसा ही वीडियो वायरल किया है। ऐसे वीडियो वायरल न किए जाएं। ऐसे कांट-छांट वाले वीडियो और उन्हें एडिट करने वालों की पुलिस निगरानी कर रही है। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।