रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
● एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर नगर कोतवाल मनीष नागर चलाये अभियान….
● दुष्कर्म, छेड़खानी तथा फोटो वायरल कर ब्लेकमेलिंग के मामलों के हैं गिरफ्तार आरोपीगण….
● घटना के बाद फरार हुये आरोपी को ओड़िशा व सक्ती, जांजगीर से गिरफ्तार कर लायी पुलिस टीम….
रायगढ़। गत दिनों संवेदनशील एसपी अभिषेक मीना द्वारा सभी थानों के महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की गई । उनके द्वारा प्रभारियों को अवैध कबाड़, जुआ, शराब पर कार्यवाही के साथ ही महिला संबंधी अपराधों की शिकायत/रिपोर्ट पर तत्काल विधि अनुरूप कार्यवाही करें, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए ।
एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर नगर कोतवाल मनीष नागर थाने के महिला संबंधी लंबित अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विवेचकों की अलग-अलग टीम गठित किये । पुलिस टीम द्वारा छेड़खानी के एक आरोपी को ओड़िशा तथा युवती को अश्लील फोटो के जरिये ब्लेकमेलिंग करने वाले आरोपी को सक्ती जिला जांजगीर से गिरफ्तार कर लाया गया, इसके साथ ही नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को रिपोर्ट दर्ज के दूसरे की दिन गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया है, पीड़िता के परिजन 16 अगस्त को थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराये थे । इस प्रकार महिला संबंधी पांच मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 17/08/2021 को रिमांड पर भेजा गया है ।
इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार–
केस नं. 1–
आरोपी *आशीष सेनदरिया उर्फ भुन्दु पिता मुनसुखी सेनदरिया उम्र 20 साल निवासी बापूनगर थाना कोतवाली* दिनांक 16-08-2021 के दोपहर नाबालिग बालिका को बहाने से अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया । बालिका के परिजन उसी शाम थाना आकर भुन्दु के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराये, रिपोर्ट पर * धारा 376 IPC, 6 Pocso Act* का अपराध पंजीबद्ध कर टीआई कोतवाली आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाये, जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।
केस नं. 2–
आरोपी साजिद खान उसके पूर्व परिचित युवती के साथ लिये गये फोटो को उसके पति व युवती के पहचानवालों के पास व्हाटसअप कर युवती को ब्लेकमेल कर रहा था । युवती बताई कि साजिद पूर्व परिचित होने से रूपये उधार ली थी, जिसे लौटाना चाही तो लेने से इंकार कर दिया और पति को भड़काने लगा । दोनों के काफी दिन पुराने फोटो को लगातार व्हाटसअप कर परेशान कर रहा है, युवती के रिपोर्ट पर दिनांक 16/08/2021 को आरोपी के * धारा 507,509(ख) IPC* विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी *साजिद खान पिता शेख जाहिर उम्र 22 साल निवासी बैगापारा वार्ड नं0 13 सक्ती जिला जांजगीर चांपा* को अपराध कायमी के तत्काल बाद पुलिस टीम सक्ती जांजगीर रवाना होकर हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिसे रिमांड पर भेजा गया है ।
केस नं. 3–
थाना कोतवाली अन्तर्गत स्थित आश्रम में केयर टेकर का कार्य कर रही युवती दिनांक 14/08/2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि तबियत ठीक नहीं हाने से दवाई खाकर दिनांक 13/08/2021 के रात्रि सोई थी, दिनांक 14/08/2021 के सुबह करीब 06:00 बजे स्टाफ रूम अंदर घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति सोये अवस्था में छेड़खानी कर भागा , पीड़िता के रिपोर्ट पर * धारा 452, 354 IPC* का अपराध दर्ज किया गया। कोतवाली टीआई द्वारा आश्रम के स्टाफ से पूछताछ कर वहां लगे CCTV फुटेज चेक किया गया । फुटेज में संदेही का चेहरा स्पष्ट नहीं था, संदेही के पहने कपड़ो के आधार पर कोतवाली पुलिस संदिग्धों को हिरासत में ली, जिसमें एक छेड़खानी का आरोपी निकला । *आरोपी इश्तयाक खान पिता मुस्ताक खान उम्र 22 साल निवासी इन्द्रानगर अम्बेडकर आवास सिद्धिविनायक कालोनी रायगढ़* कबूल किया गया अपने साथी के साथ घटना दिनांक को पीने के लिये पानी मांगा और स्टाफ रूम में सो रही युवती को छेड़खानी कर भागा था ।
केस नं. 4 और 5–
आरोपी *इन्द्रजीत शर्मा पिता स्व. राजेन्द्र शर्मा उम्र 27 वर्ष दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ़* के विरूद्ध थाना क्षेत्र की दो युवती छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराये है । दिनांक 12/09/2019 को युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 12-09-2019 के रात्रि लगभग 10 बजे इन्द्रजीत उर्फ छोटू शर्मा घर घुस गाली गलौच कर, मारपीट पर उतारू हो गया, घरवाले बीच बचाव किये तो गंदे तरीके से शरीर को स्पर्श किया और जाते-जाते घर के सामान और स्कुटी को तोड़फोड किया । घटना को लेकर थाना कोतवाली में *धारा 294,506,323,452,354 IPC* दर्ज किया गया था । घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था । मंगलवार को फरार आरोपी इन्द्रजीत शर्मा दोबारा युवती के घर घुसकर उसे तथा उसके परिवारवालों को रिपोर्ट वापस लेने के लिये धमकी देने लगा । घरवाले पुलिस को सूचना देना चाहे तो आरोपी अपनी पुरानी हरकत पर उतार आया और घरवालों के सामने युवती को बुराभला कहकर छेड़खानी और घर में उत्पात मचाया । घटना की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में * धारा 294,506,323,452,354 IPC* दर्ज कर विवेचना में लिया गया । आरोपी लगातार अपना रहने का ठिकाना बदल रहा था जिस पर कोतवाली टीआई मुखबिर एवं स्टाफ आरोपी इन्द्रजीत शर्मा की गिरफ्तारी के लिये लगाये । आरोपी के ओड़िशा में छिपकर रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम ओड़िशा रवाना हुई और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । सभी मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है । कोतवाली टीआई सभी मामलों में जल्द ही चालान पेश करना बताया गया है ।