Home छत्तीसगढ़ आपके हर काम में देशभक्ति दिखनी चाहिए= रामचंद्र शर्मा

आपके हर काम में देशभक्ति दिखनी चाहिए= रामचंद्र शर्मा

93
0

संस्कार स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की रही धूम
रायगढ़।
शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक व अन्य सोशल साइट्स पर किया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फैंसी ड्रेस में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व महापुरुषों की वेशभूषा में खूब लुभाया। चित्रकला स्पर्धा में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसे शहरवासियों की भरपूर सराहना मिली।
ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि सैकड़ों साल की पराधीनता के बाद 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ। आज हम जिस स्वतंत्र व आजाद भारत में सांस ले रहे हैं, उसके लिए देश के लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उन महापुरुषों को आज नमन करने का दिन है। अब इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने व देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने देश के हर नागरिक को अपना कर्तव्य निभाना होगा।
प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन फैंसी ड्रेस, चित्रकला सहित अन्य स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया और अपने फोटोग्राफ्स स्कूल के फेसबुक व सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। हमारे इस आयोजन को शहरवासियों की भरपूर सराहना मिली। कार्यक्रम को सफल बनाने स्कूल के एक्टिंग डायरेक्टर सीपी देवांगन ने स्वतंत्रता दिवस की यादों को सहेजकर रखने की बात कही । कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं , पालकगण व स्कूल स्टाफ का योगदान रहा।