Home छत्तीसगढ़ पावर प्लांट पुरैना में सीआईएसएफ के हवलदार ने स्वयं को मारी गोली

पावर प्लांट पुरैना में सीआईएसएफ के हवलदार ने स्वयं को मारी गोली

30
0

भिलाई। सेल व एनटीपीसी के सयुंक्त उपक्रम एनएसपीसीएल पुरैना भिलाई तीन मे केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के हवलदार ने शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे अपने सर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक हलवदार सुदर्शन सिंह 49 साल हरियाणा का रहने वाला है जो यहां हवलदार सुदर्शन सिंह सीआईएसएफ के बैरक में रहता था। प्लांट में गोली चलने की आवाज से वहां हडकंप मंच गया। इसकी जानकारी लगते ही सीआईएसएफ व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएसपीसीएल के सीआईएसएफ के शस्त्रागार में शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे सीआईएसएफ के हवलदार ने पिस्टल से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक हवलदार सुदर्शन सिंह 49 साल गत 2019 से भिलाई मे तैनात था तथा मई में ही छुट्टी से अपने गृह राज्य से लौटा था. परिवार हरियाणा में रहता है।
घटना की जानकारी लगते ही सीआईएसएफ के डीआईजी हिमांशु पाण्डेय,कमांडेंट, छावनी के सीएसपी विश्वास चंद्राकर, पुरानी भिलाई थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह बघेल, थाना प्रभारी निरीक्षक भूषण एक्का सहित एफएसएल टीम तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच पुरानी भिलाई पुलिस कर रही है।