Home छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल में भर्ती घायल युवक को गिरफ्तार कर पुलिस लाई थाने…

हॉस्पिटल में भर्ती घायल युवक को गिरफ्तार कर पुलिस लाई थाने…

76
0

पुलिस की कार्रवाई से परिजनों में नाराजगी
बिलाईगढ़।
बिलाईगढ़ ब्लॉक के सलौनीकला में हुए कुछ दिन पहले मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसमे दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी। इस दौरान युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। यह मामला भटगांव थाना पहुँचा था और भटगांव पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दायर किया गया था।
वहीं उसी मामले के पीड़ित व आरोपी कुलदीप निराला को भटगांव पुलिस बीते रात 8 बजे बिलासपुर सिम्स से गिरफ्तार कर भटगांव थाना ले आई। वहीं गिरफ्तारी के दौरान कुलदीप निराला का हालात ठीक नहीं है जिन्हें और ईलाज की जरूरत है। ऐसे में उन्हें बिलासपुर से गिरफ्तार कर लाने से उनके परिजन काफी नाराज है। भटगांव थाना लाने के बाद उनके परिजन कुलदीप को मिलने थाना पहुँचा और थाना प्रभारी से मुलाकात कर ईलाज पूर्ण होने के बाद ले जाने निवेदन की। परिजनों ने दूसरे पक्ष के आरोपीयों को भी गिरफ्तार करने की माँग की है।
परिजन ने मीडिया को बताया कि कुलदीप को जान से मारने सहित उठवा देने की धमकी पहले भी दी गई थी, जिसकी शिकायत भटगांव थाने में आवेदन दे कार्यवाही की माँग की थी। लेकिन भटगांव पुलिस उस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।
अब ऐसे में बिलासपुर सिम्स से पीड़ित व आरोपी कुलदीप निराला को गिरफ्तार करके लाने से पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल खड़े होने लगे है। वहीं दूसरी ओर एक और पक्ष का एक आरोपी, जो हॉस्पिटल में एडमिट था वो हॉस्पिटल से ही फरार हो गया है। साथ ही इनके अलावा सरपंच और उनके साथ शामिल सभी आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है, जो पुलिस कार्यवाही पर कई सन्देह खड़ा कर रहा है।
पीड़ित पक्ष सन्देह जता रहा की दूसरा पक्ष पैसा और पहुँच वाला है जिनके कारण अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रहा है। हालाँकि अब भी भटगांव पुलिस उन सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की दावा कर रहा है।