नईदिल्ली
कर्नाटक में लिंगायत समाज के बड़े नेता जगदीश शेट्टार सात महीने बाद घर वापसी कर रहे हैं. शेट्टार आज बीजेपी में शामिल होंगे. कर्नाटक विधानसभा से ठीक पहले अप्रैल 2023 में शेट्टार ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वे बीजेपी से टिकट कटने से नाराज हो गए थे.
सूत्रों का कहना है कि आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेटर बीजेपी में शामिल होंगे. शेट्टार लिंगायत समुदाय से आते हैं. शेट्टार ने 10 मई 2023 को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट ना मिलने पर भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे और विधानसभा का चुनाव लड़े थे.
उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस में शामिल होने पर शेट्टार ने कहा था कि मुझे सत्ता की भूख नहीं, मैं सिर्फ सम्मान चाहता हूं. उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट ना देकर मेरा अपमान किया है. मैं महत्वाकांक्षी व्यक्ति नहीं हूं और ना ही मैं सत्ता का भूखा हूं.