रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट
छात्र-छात्राओं ने आदिवासी संस्कृति व रहन-सहन की दिखाई झलक
रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस ऑनलाइन मोड में मनाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए ड्राइंग काम्पीटिशन आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने आदिवासी संस्कृति व रहन-सहन पर केंद्रित चित्र बनाए और स्कूल के फेसबुक, वाट्सएप व अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। बच्चों की कला को शहरवासियों की भरपूर सराहना मिली।
स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में कोरोनाकाल में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ अन्य एक्टिविटीज निर्बाध रूप से जारी है। देश की कला, संस्कृति से अवगत कराने महत्वपूर्ण दिवसों पर भी कार्यक्रम आयोजित की जाती है, इसके माध्यम से बच्चे हमारे देश की विभिन्नता में एकता के मूलभूत सिद्धांत के साथ हमारी प्राचीन कला संस्कृति से अवगत होते हैं। इसी कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। इसमें हमारी आदिवासी संस्कृति, रहन-सहन आदि की झलक देखने को मिली।
स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी के तहत हमारे स्कूल में शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ खेलकूद, सामाजिक कार्यक्रम के साथ तीज-त्यौहार व महत्वपूर्ण दिवसों पर विभिन्न आयोजन कराए जाते हैं, जिसके माध्यम से बच्चों को देश की संस्कृति, लोककला के बारे में जानकारी मिलती है। इसी कड़ी में विश्व आदिवासी दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी सराहना बच्चों के अभिभावकों ने भी की। बच्चों ने इसमें उत्साह से हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया।
आदिवासियों की वेशभूषा में सजे बच्चे
विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान फैंसी ड्रेस स्पर्धा भी आयोजित की गई थी। इसमें बच्चे आदिवासी वेशभूषा में सज-धजकर सामने आए। पेड़-पत्तों का परिधान पहनकर बच्चों ने खूब लुभाया। शहरवासियों ने भी स्कूल के इस आयोजन की भरपूर सराहना की।