Home छत्तीसगढ़ महिला को शारिरिक संबंध बनाने CV रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव और डिस्टेंस...

महिला को शारिरिक संबंध बनाने CV रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव और डिस्टेंस डायरेक्टर ने बनाया दबाव…थाने में अपराध हुआ दर्ज…

1380
0

रायपुर-बिलासपुर/ हमेशा से ही विवादों में रहे सीवी रमन यूनिवर्सिटी के बड़े-बड़े और चौकानें वाले विवादित किस्से सुनने को मिल जाते हैं, लोगों के भविष्य को बेहतर बनाने, सँवारने में जिस शिक्षा की आवश्यकता होती हैं उसमें कॉलेज स्तर की पढ़ाई को ही मुख्य माना जाता हैं क्योंकि उसके बाद ही भविष्य का निर्माण होता हैं। सीवी रमन यूनिवर्सिटी शुरू से ही फर्जी डिग्रियों को लेकर काफी सुर्खियों में रहा हैं, जिसकी शिकायतें भी होती रही हैं। शिक्षातंत्र को दागदार करने सीवी रमन यूनिवर्सिटी ने कोई कसर नहीं छोड़ी हैं वर्तमान में सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ला एवं डिस्टेन्स डायरेक्टर अरविंद तिवारी के विरुद्ध यूनिवर्सिटी में ही कार्यरत एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते कोटा थाने में रजिस्ट्रार गौरव शुक्ला एवं अरविंद तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
आपको बता दे कि सीवी रमन यूनिवर्सिटी में ही करीब 12 वर्षो से कार्यरत एक महिला द्वारा थाने में रिपोर्ट लिखाया गया हैं, अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के पद पर पदस्थ गौरव शुक्ला अक्सर उनसे अश्लील बातें करते रहते है, और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, हमेशा मीटिंग के बहाने अपने कमरे में बुलाते थे और शारिरिक संबंध बनाने दबाव डालते थे और इस काम में डिस्टेंस डायरेक्टर अरविंद तिवारी भी उनका साथ देते थे। पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि कुलसचिव गौरव शुक्ला ने पिछले 3 महीनों से सेलेरी नहीं दिया हैं, इसी सिलसिले में जब दिनांक 15/06/2021 को बात करने विश्वविद्यालय गई तो कुलसचिव गौरव शुक्ला द्वारा अपने कमरे में मुझसे अश्लील बातें और हरकतें की, साथ ही उनके कमरे में अरविंद तिवारी पहले से बैठे थे, उन्होंने भी महिला को कुलसचिव गौरव शुक्ला की बात मानने के लिए फ़ोर्स किया। पीड़ित ने 15.06.2021 को ही पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी। उक्त मामलें में पीड़ित महिला द्वारा दिनांक 28.06.2021 को थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद कोटा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर CV रमन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव आरोपी गौरव शुक्ला और अरविंद तिवारी के खिलाफ भादवि 354, 354(क), 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों आरोपियों की जमानत हो गई हैं और जानकारी मिली हैं कि मामलें में पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग में भी गुहार लगाई हैं, अब देखना यह हैं कि क्या वाकई पीड़ित महिला को न्याय मिलता हैं या मामलें को दबा दिया जाता हैं ? क्योंकि सभी जानते हैं कि सीवी रमन यूनिवर्सिटी को किसका सरंक्षण प्राप्त हैं ? फर्जी डिग्रियों के बलबूते पर टिके किसी भी इमारतों पर कभी न कभी दरार आना स्वाभाविक हैं।