उज्जैन.
सीएम मोहन यादव ने गुरु साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में उज्जैन के फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारे में आयोजित कीर्तन दरबार में सहभागिता कर मत्था टेका एवं सभी को शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रदेश व देशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। 22 तारीख का दिन हम सबके लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है। इस दिन हम प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनने जा रहे हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि जब-जब इस देश को चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, तब-तब हमारी गुरु परंपरा ने हमारी संस्कृति को धन्य किया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी मानवता, हमारे धर्म की रक्षा के लिए सारे कष्टों की पराकाष्ठा सहते हुए गुरु परंपरा ने भारत माता का मस्तक कभी झुकने नहीं दिया।
मकर संक्रांति का पावन पर्व चल रहा है। हमने इस बार की मकर संक्रांति के पर्व को पूरे सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है और इस बार की मकर संक्रांति महिला सशक्तिकरण पर आधारित है, इसी क्रम में हमने लाड़ली बहनों के खाते में पैसे भी डाले हैं। हम सबका सपना है कि भारत आगे बढ़े और मध्य प्रदेश भी निरंतर आगे बढ़कर देश का नंबर-1 राज्य बने। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास के कार्य निरंतर करते रहेंगे।
सीएम ने श्री राम जनार्दन मंदिर में की सफाई
सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और तीर्थ क्षेत्रों में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत उज्जैन के श्री राम जनार्दन मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इसके साथ ही श्री राम जनार्दन मंदिर में दर्शन-पूजन कर सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।