रायपुर/ लोरमी विधानसभा के छाया विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी सोनू चंद्राकर एवं जिला पंचायत श्रीमती लेखनी चंद्राकर ने मुंगेली जिलेवासियों एवं प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इन दोनों ने बताया कि हरेली तिहार पर सभी अच्छी फसल व किसानी की कामना करते हुए खेती-किसानी से जुड़े औजारों और गोधन की पूजा करते हैं। हरेली पर्व प्रदेशवासियों के खेती-किसानी से जुड़ा प्रथम त्यौहार है, जिसे किसान भाई एवं पूरा प्रदेश बड़ी उमंग के साथ मनाते हैं।
छाया विधायक और जिपं अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने कहा कि गांव-गांव में हरेली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। नागर, कुदाली, फावड़ा,गैंती, सहित कृषि के कार्य में उपयोग आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ-सफाई और पूजा-पाठ की जाती है, लोग गेड़ी चढक़र हरेली की खुशियां मनाते हैं। शुभ कार्य हो इसके लिए घरों के बाहर नीम की पत्तियां लगाई जाती हैं।
उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने हरेली त्यौहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित घोषित भी किया है, हालांकि आज हरेली त्योहार पर रविवार पड़ गया। मुख्यमंत्री ने पिछले साल हरेली के त्यौहार पर प्रदेशवासियों के लिए ‘गोधन न्याय योजना’ का शुभारंभ किया है।
जननेता, वरिष्ठ कांग्रेसी सोनू चंद्राकर और जिला पंचायत की अध्यक्ष लेखनी चंद्राकर ने हरेली पर्व पर प्रदेशवासियों के समृद्धि और उन्नति की कामना की हैं।