Home छत्तीसगढ़ ढिमरापुर चौक के पास शराब बेच रहे आरोपी को आबकारी ने भेजा...

ढिमरापुर चौक के पास शराब बेच रहे आरोपी को आबकारी ने भेजा जेल

53
0

रायगढ। कलेक्टर भीम सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल ने समीक्षा बैठक कर अवैध शराब पर सख्त कार्यवाही करने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है. रमेश कुमार अग्रवाल सहायक जिला आबकारी अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि ढिमरापुर चौक के पास दीनदयाल कॉलोनी मे एक व्यक्ति शराब के पॉऊच बिक्री कर रहा है ,उन्होनें तत्काल टीम के साथ छापामार कार्यवाही की.
सघन बसे दीनदयाल कॉलोनी ढिमरापुर मे रामजीवन झरिया पिता मोहनलाल उम्र 40 वर्ष के घर की तलाशी मे एक झोला मे रखे हुए शराब के पॉऊच बरामद हुए, तीस पॉऊचों मे प्रत्येक मे 180 मिलीलीटर अवैध आसवित महुआ शराब भरी पाई गयी.
कुल 5.4 लीटर शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59 के तहत अजमानती प्रकरण कायम किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सीजेएम रायगढ ने
18 अगस्त तक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है. कार्यवाही मे एडीईओ रमेश कुमार अग्रवाल के साथ आरक्षकों सुंदर लाल प्रधान, जयदान तुर्की, श्रीकांत राठौर, नगर सैनिक सरोजिनी सिदार की सराहनीय भूमिका रही.