Home Uncategorized 8 सहायक कलेक्टर बनाए गए SDM, प्रशासनिक सिस्टम में फेरबदल और पोस्टिंग...

8 सहायक कलेक्टर बनाए गए SDM, प्रशासनिक सिस्टम में फेरबदल और पोस्टिंग का सिलसिला जारी

11
0

भोपाल
मध्य प्रदेश में नवागत मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव शपथ लेने के बाद से ही प्रशासनिक सिस्टम में फेरबदल और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है. अब आठ सहायक कलेक्टर को एसडीएम बनाया गया है, जिसके आदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश आदेश के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है. 8 सहायक कलेक्टरों को एसडीएम बनाया है.

आदेश के मुताबिक जिले के सहायक कलेक्टर अर्थन जैन को उज्जैन एसडीएम बनाया है, छिंदवाड़ा जिले की सहायता कलेक्टर वैशाली जैन को रीवा के हुजून का एसडीएम बनाया है. बैतूल के सहायक कलेक्टर दिव्यांशु चौधरी को ग्वालियर के डबरा का एसडीएम बनाया है. नीचम जिले की सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा को सिंगरौली का एसडीएम, विदिशा की सहायक कलेक्टर अर्चना कुमारी को जबलपुर के सिहोरा का एसडीएम बनाया है.

इन दो अफसरों को हटाया
शिवपुरी क सहायक कलेक्टर अरविंद कुमार शाह को शहडोल जिले का एसडीएम, धार के सहायक कलेक्टर शिवम प्रजापति को खंडवा के पुनासा का एसडीएम और देवास के सहायक कलेक्टर टी प्रतीक राव को नर्मदापुरम के इटारसी का एसडीएम बनाया गया है. इधर प्रशासनिक सर्जरी के चलते दो अफसरों को हटाया गया है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के उप सचिव रहे नीरज वशिष्ठ का सीएम सचिवालय से ट्रांसफर कर मंत्रालय भेज दिया है और मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव का पदभार सौंपा है, जबकि मुकेश चंद्र गुप्ता को टीएनसीपी डायरेक्टर पद से हटाकर आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने डॉ. मोहन यादव के हाथों में एमपी की कमान सौंपी, जिसके बाद से ही मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव एक्टिव नजर आ रहे हैं और अब उनके शासनकाल में लगभग आठ कलेक्टरों को एसडीएम बनाया गया है. तो वहीं 2021 बैच के आईएएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है. आपको बता दें कि उनके हाथ में सत्ता की कमान आने के बाद से ही प्रशासनिक सिस्टम में फेरबदल और पोस्टिंग का सिलसिला जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here