बड़वानी
शहीद भीमा नायक शासकीय पीजी महाविद्यालय बडवानी का रा.से.यो. के इकाई शिविर का समापन ग्राम धमनई के माध्यमिक विद्यालय में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य एडवोकेट अरविंद उपाध्याय ने शिविर में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों को विकसित भारत का संकल्प दिलवाया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत को विकसित करने में हम सब का अहम योगदान होना चाहिए। इस हेतु हमें हर संभव प्रयास किए जाने चाहिए ताकि विकसित भारत के निर्माण में हमारा योगदान सुनिश्चित हो सके एवं सभी का विकास एक साथ हो सके।
ग्राम पंचायत धमनई के सरपंच मुकेश भावरे ने संबोधन में कहा कि आपके शिविरार्थीयो ने हमारे गांव की जनता को स्वच्छता स्वास्थ्य, शिक्षा, के लिए सात दिन तक गाँव मे रैली निकालकर ओर घर-घर जाकर जागरूक किया । मैं शिविर के सभी स्वयंसेवकों के इस कार्य के प्रति ऋणी रहूंगा। कॉलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अरविंद उपाध्याय ने शिविरार्थी विद्यार्थी के कार्याे की सराहना करते हुए कहा की शिक्षा के साथ ग्रामीण परिवेश में भी जीवन जीना सीखें । भारतीय ग्रामीण जीवन दर्शन की तारीफ की ओर कहा कि गांव के सरपंच के संबोधन का उदाहरण देते हुए कहा कि सरपंच ने भीमा नायक कॉलेज को भोले मन से विश्वविद्यालय बोल दिया, भोलेमन से कही गई बात सच साबित हो जाती है। ईश्वर ने चाहा तो हम दो वर्ष में ही भीमा नायक कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलवा देंगे ।
प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने कहा कि बच्चों जीवन मे अनुशासन जरूरी है, इसके साथ समाज और देश सेवा होनी चाहिए उन्होंने बुरी आदत छोड़ने को कहा कलम का कोई मोल नही होता दो रुपये ओर एक सौ रूपये की पेन समान होती, केवल विचार का ही अंतर है। जिसके दिमाग मे जितना होगा उतना ही लिखेगा, जिला संगठक आरएस मुजाल्दा ने कार्यक्रम अधिकिरियो एवं स्वयं सेवकों की सराहना की ओर कहा कि इतनी ठंड के मौसम में भी सुबह पांच बजे जागकर समय से शिविर की गतिविधियों को संचालित करना बहुत कठिन होता है। परंतु स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की डायरी के अनुसार निर्धारित समय पर प्रत्येक गतिविधि को संचालित कर शिविर को सफल बनाया। डॉ.अभिषेक शर्मा स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। राष्ट्रीय स्वयं सेवक भूषण पाटिल ने प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर युवाओं को चलने को कहा ।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अंतिम मंडलोई ने सभी स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। केम्प संचालक स्वयंसेवक हरीश चौहान ने कहा कि हमने बेहतर शिविर संचालन किया है जिसमे सुबह जागने से लेकर रात्रि विश्राम समयानुसार चाय नाश्ता भोजन, दैनिक गतिविधियों समय सारणी से किया है। सुमित ऊँटवाल, मांगीलाल पावर अजय पाटीदार, गणेश कुशवाह, यस कारोले, रीना डावर, दिनेश कन्नौजे, बिंदु डोडवे, अर्पिता करम सिंह, आस्था भवेल, रवीना, अनुज, हिमाशु ,राहुल,पन्नलाल, कपिल,शिवानी , राकेश, मांगीलाल, सुरेश अचाले भी अपने केम्प के सात दिवस के अनुभव सुनाए, उक्त कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रणजीत सिंह मेवाडे ने किया। उन्होंने कहा की सशक्त राष्ट्र का निर्माण के लिए हमें सशक्त समाज सशक्त राज्य एवं सशक्त व्यक्तियों का निर्माण करना होगा स, सात दिवसीय विशेष शिविर मे प्राप्त लक्ष्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजमल राव ने बताया कि हमने आजादी अमृत महोत्सव, विकसित भारत संकल्प, के साथ तिरंग रैली निकाली पहाड़ी पर एनएसएस सूचक बनाया, तालाब को कचरा मुक्त किया, नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक की ओर शासन की सभी कल्याणकारी योजना का प्रचार किया । ज.भा.स के अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय ने रासेयो के स्वयं सेवकों को भागीदारी मद से 200 टी-शर्ट उपलब्ध करवाई। तथा महिला प्लाटून के लिए प्लाटून की ड्रेस भी उपलब्ध करवाई। महिला यूनिट के कार्यक्रम डॉ स्वेता कटियार ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया। समापन गीत, राष्ट्रगान के साथ शिविर समाप्ति की घोषणा प्राचार्य डॉ दिनेश वर्मा ने की।