Home छत्तीसगढ़ दीवारों पर ऑनलाइन सट्टे का विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ पर्चा वायरल

दीवारों पर ऑनलाइन सट्टे का विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ पर्चा वायरल

247
0

कोरिया। छत्तीसगढ़ में एक तरफ पुलिस सट्टा कारोबार पर लगाम लगाने की बात कह रही है, लेकिन दूसरी ओर खुलेआम दीवारों पर ही ऑनलाइन सट्टे का विज्ञापन चस्पा किया गया है। ऐसे में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ शासकीय कार्यालय के बाहर दीवार और शहर के दीवारों पर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए पंपलेट चिपकाया गया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सट्टे का पर्चा वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसे दीवार से निकाल दिया है।
मनेंद्रगढ़ शहर में पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे मैसेज से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। शासकीय कार्यालय और शहर में दीवारों पर करीब तीन दिनों पहले एक पोस्टर लगाया गया था। जिसमें कल्याण सट्टा, राजधानी सट्टा का जिक्र किया गया था। सट्टा खेलने वालों के लिए जोड़ी, ओपन और क्लोज का बुकिंग नंबर भी लिखा गया है। इस सट्टा गेम खुलने का समय भी लिखा गया है। ओपन शाम 4.50 और क्लोज शाम 6.50 बताया गया है। इतना ही नहीं पर्ची पर यह भी कहा गया है कि खेलों अब घर बैठे व्हॉट्सअप पर और हो जाओ मालामाल पर्ची पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है।
बीजेपी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
भाजपा मंडल के महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने कहा कि जिस प्रकार से ओपन क्लोज सट्टा लगाने के लिए शहर के दीवारों में जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं, यह तो हद हो गई। यहां पर कानून व्यवस्था का किसी को डर नहीं है। मनेन्द्रगढ़ शहर की दीवारों में पोस्टर चस्पा किया गया। जैसे ही पुलिस को खबर लगी, तो उसे निकाल लिया गया। यह जांच का विषय है, जो पोस्टर में लिखा नंबर किसका है।
इस मामले के जांच अधिकारी बालकृष्ण सिंह ने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है। पीडब्ल्यूडी के पास और शहर में जगह-जगह सट्टा पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में मोबाइल नंबर दिया गया है, उसकी जांच की जा रही है।जानकारी मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।