Home छत्तीसगढ़ महापौर की उपस्तिथि में संजय मार्केट और लेबर कालोनी में चला फॉगिंग...

महापौर की उपस्तिथि में संजय मार्केट और लेबर कालोनी में चला फॉगिंग और दवा छिड़काव

102
0

रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
डेंगू मुक्त शहर बनाने प्रतिबध्द है हम-जानकी काट्जू
रायगढ़।
डेंगू मुक्त शहर के लिए नगर निगम के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी कार्य का संपादन कर रहे है,आज महापौर जानकी काट्जू के नेतृत्व में संजय काम्प्लेक्स और लेबर कालोनी जूटमिल में फॉगिंग एवं दवा छिड़काव कराया गया।
वर्तमान में जिस तरह कोरोना पूरे विश्व के साथ भारत मे पैर पसार चुका है और हम सभी प्रभावित भी है उनके बावजूद हमे डेंगू बीमारी को नजरअंदाज नही करना है
आने वाले समय मे डेंगू बीमारी के आने की पूर्ण संभावना है जैसा कि पिछले 5 वर्षों से डेंगू से रायगढ़ जिला अत्यंत प्रभावित है कुछ विशेषज्ञों का तो कहना है कि इस वर्ष यह और भी भयावह स्थिति में रहेगी , जिससे बचाव कें लिये अभी से जागरूक होकर आमजनमानस को भी जागरूक करना होगा।इसके लिये निगम द्वारा बरसात से पूर्व नालों की सफाई की गई,अब दवा छिड़काव,फॉगिंग कराना,सफाई दरोगाओं के माध्यम से वार्ड में दवा वितरण का कार्य आदि किया जा रहा है। सघन क्षेत्र संजय काम्प्लेक्स को देखते हुए महापौर बहुत ही संजीदगी से वहाँ का सफाई ब्यवस्था,दवा छिड़काव आदि का कार्य करा रहे है,वही जूटमिल के लेबर कालोनी में भी आज सफाई विभाग की टीम के साथ फॉगिंग कराया गया ताकि वार्डवासी मच्छरों के प्रकोप से बच सके,महापौर ने संजय काम्प्लेक्स और लेबर कालोनी वालो को साफ सफाई रखने अपील की है।
संजय काम्प्लेक्स एवं लेबर कालोनी में फॉगिंग दौरान वार्ड के पार्षद संजय चौहान,जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू,डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,एवं वार्ड के सफाई दरोगा कमलेश मिश्रा उपस्थित थे।
सर्वप्रथम महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि हमने सफाई दरोगाओं को दवा वितरण और दवा छिड़काव हेतु विशेष जिम्मेदारी दी है,संजय काम्प्लेक्स से विधिवत डेंगू जागरूकता अभियान और दवा छिड़काव आरम्भ कराया गया था जो निरंतर चल रहा है, फ़ागिग हेतु प्रथम चरण अंतर्गत समस्त वार्ड में हफ्ते में 2 बार फागिग कराना तय हुआ है जिसकी सूची बनाकर स्वास्थ्य अधिकारी और सफाई दरोगा को निर्देशित की गई है,अभी तक डेंगू के मरीज की पुष्टि नही हुई पर हमें सावधान रहना होगा।
स्वास्थ्य प्रभारी ने बताया कि विशेषज्ञों के हिसाब से इस वर्ष भी डेंगू का प्रकोप रहेगा , जैसा कि 2017 में 55 केश 18 में 129 ओर 19 में 269 केश मीले थे इस आंकड़े के हिसाब से इस वर्ष 2021 में यह ओर अधिक बढ़ सकता है,। इसलिये हमे अभी से सचेत हो जाना चाहिए ।
डेंगू की रोकथाम के लिये हमें सामूहिक रूप से टीम बनाकर काम करना है, जिसमे जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग,महिला बाल विकास एवम नगर निगम के साथ जनप्रतिनिधि आम जनता से सक्रिय नागरिक टीम के हिस्से जैसे पार्षद,सफाई दरोगा,सुपर वाइजर,मितानिन,वार्ड के जागरूक नागरिक घर घर जाकर लोगो को जमे हुए पानी जैसे गमला, बर्तन, टायर,छत में रखा कोई पात्र जिसमे पानी जमा हो और उसमें मच्छर अपना लार्वा छोड़ता है को नष्ट करने हेतु जागरूक करेगे, साथ ही जमे पानी मे जला मोबिल , टेमीफास्ट,वीटोकीट डालेंगे।फॉगिंग मशीन द्वारा वार्डो में छिड़काव करेगे,हफ्ते में 3 से 4 दिन मेलाथियान पावडर,लिक्विड का भी छिड़काव किया जा रहा है।