मुंगेली । मुंगेली नगर पालिका के CMO राजेंद्र पात्रे के खिलाफ कर्मचारियों ने हंगामा बोल दिया है कर्मचारियों का आरोप है की मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र पात्रे कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान करते है, कर्मचारियों को धमकियां भी दी जाती है जिससे अधिकारी के अड़ियल रवैय्ये से परेशान कर्मचारियों ने लिखित शिकायत के बाद आंदोलन व नगर पालिका के सामने अनिश्चितता कालीन के धरना प्रदर्शन में बैठ गये है कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अधिकारी का स्थानांतरण न हो तब तक के आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर रहे है। नगर पालिका कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी के रवैया के कारण पूर्व में भी हटाने का आवेदन बड़े अधिकारी एवं मंत्रियों को दिया गया था। पर महीनों बीत जाने के बाद भी CMO पर कोई कार्यवाही न होने से नपा का स्टाफ मानसिक प्रताड़ना से जूझ रहा हैं।
नगर पालिका से जुड़े लोगों व जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस संगठन के लोगो के द्वारा भी इस CMO के खिलाफ अपने विभागीय और प्रभारी मंत्री से शिकायत कर चुके हैं पर CMO राजेन्द्र पात्रे को शासन के एक मंत्री का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने के वजह से उन पर कोई कार्यवाही नही हो रही और वे अपनी मनमानी कर रहे हैं।