Home छत्तीसगढ़ जतमई घटारानी में कोविड नियंत्रण के लिए एसडीएम अंकिता सोम ने निभाई...

जतमई घटारानी में कोविड नियंत्रण के लिए एसडीएम अंकिता सोम ने निभाई जिम्मेदारी

375
0

110 लोग का किया गया कोविड टेस्ट-सभी नेगेटिव

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद।
जिले के प्रसिद्ध पर्यटन एवं धार्मिक स्थल घटारानी एवं जतमई स्थलों पर पहले सावन सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुगण दर्शन किये । कलेक्टर निलेश क्षीरसागर द्वारा इन स्थानों पर अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई, बता दे कि घटारानी जतमई में अनुविभागीय अधिकारी अंकिता सोम के नेतृत्व में यहां व्यवस्था सम्हाली गयी । जिसमे छुरा पांडुका पुलिस ,स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी में यहां व्यवस्था दुरुस्त दिखी ।जतमई में संदिग्ध 30 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया गया सभी नेगेटिव पाए गए।घटारानी में सन्दिग्ध 80 व्यक्तियों का एंटीजन टेस्ट किया गया सभी नेगेटिव पाए गए।
वही एसडीएम अंकिता सोम ने मंदिर समितियों को निर्देश दिए कि सावन माह में प्रत्येक शनिवार रविवार और सोमवार को मेन गेट में एक बेरी गेट और छुरा रास्ते की ओर एक बेरी गेट लगाना के निर्देश दिए।वही मास्क नहीं पहनने पर शासन के नियमानुसार अर्थदण्ड वसूलने के निर्देश दिए गए ।जितने भी दुकानदार हैं 2 फीट की दूरी में रस्सी लगाना है दूर से समान लेनदेन करना है । होटलों में अंदर में नाश्ता खाना नहीं है ।खाद्य पदार्थ बन्द पैकेट में बाहर लेकर जाना है। आने जाने वालों का रजिस्टर मेंटेन रखना है ।कोविड-19 का पालन करने के लिए माइक में अलाउंस करवाते रहना है।