Home हेल्थ देश में घटे एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले 29689 नए कोरोना...

देश में घटे एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले 29689 नए कोरोना मरीज, 415 की मौत

73
0

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 29,689 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 415 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 29,689 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस दौरान 415 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो गई और 42,363 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 6 लाख 21 हजार 469 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में आए नए मामले कल के अपडेट के मुकाबले करीब 10 हजार कम हैं। साथ ही 132 दिन बाद देश में कोरोना के एक दिन में 30 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस बीच देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 21 हजार 382 पहुंच गई है। इस बीच एक्टिव केस घटकर चार लाख से कम हो गए हैं। देश में अब एक्टिव मामले 3 लाख 98 हजार 100 रह गए हैं। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार एक्टिव मामलों में कभी वृद्धि तो कभी कमी दर्ज की जाती रही है।