कुसमी जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
कुसमी। जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत जमीरा पाठ के गोठान प्रांगण में वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित हुआ। वृक्षारोपण के माध्यम से किसानों को आय के नए माध्यम उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है ,इस योजना के तहत जिन किसानों ने खरीब वर्ष 2020 अगर वह धान की फसल के बदले अपने खेतों में वृक्षारोपण करते हैं तो उन्हें आगामी 3 साल तक प्रति वर्ष ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा यह शासन की बहुत ही महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है जिसका पूरा असर प्रदेश पर भी दिख रहा है ।निजी भूमि में वृक्ष लगाने पर 3 साल तक प्रति एकड़ की दर से ₹10000 प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया जाना है। इस तरह ग्राम पंचायतों के पास उपलब्ध राशि से अगर वाणिज्य वृक्षारोपण किया जाएगा तो 1 साल बाद सफल वृक्षारोपण की दशा में संबंधित ग्राम पंचायत को शासन की ओर से ₹10000 एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी इससे भविष्य में पंचायतों की आय में बढ़ोतरी भी होगी। इसके अलावा संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के पास उपलब्ध राशि से अगर वाणिज्य आधार पर राजस्व भूमि पर वृक्षारोपण किया जाता है तो इन्हें भी इसका लाभ मिलेगा पंचायत की तरह ही संबंधित समिति को एक साल बाद ₹10000 प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि का प्रावधान दिया गया है। इस योजना के तहत वृक्षों को काटने और बेचने का अधिकार संबंधित समिति एवं ग्राम पंचायत को भी दिया गया है।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष हुमन्त सिंह ने संबोधन करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसे तत्काल आप यहां हम लोगों को बताएं साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पेंशन ,मनरेगा भुगतान, गोधन न्याय योजना की राशि जैसे समस्याओं को 7 दिवस के अंदर निराकरण करने के लिए भी निर्देशित किया। इसी कड़ी में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश मिश्रा ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को करीब से महसूस किया एवं संबंधित अधिकारियों को भी निराकरण तत्काल करने की बात कही ।कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष कुसमी गोवर्धन राम ,जनपद सदस्य खसरू राम बुनकर ,विधायक प्रतिनिधि नगर पंचायत राशिद आलम ,सूरज देव गुप्ता ,ब्लॉक कांग्रेस सचिव विक्रम गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता , प्रमोद गुप्ता ,पंचायत के सरपंच ,पंच सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी रणवीर साय कृषि विस्तार अधिकारी चंदन सिंह राठिया महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक द्विवेदी ,गोठान समिति के सहयोगी एवं महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाएं ,उद्यान विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।