बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने दिया निर्देश
पणजी। गोवा के दो दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को भगवान मंगेश के मंदिर में पूजा-अर्चना की। भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य पार्टी पदाधिकारियों भी भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ गए।
यात्रा के बाद, तनवड़े ने ट्वीट किया, @JPNadda जी के साथ #गोवा के सबसे पुराने मंदिरों में से एक, मंगुशी मंदिर की यात्रा के दौरान। भगवान मंगेश के समक्ष राज्य की भलाई के लिए प्रार्थना की। गोवा के मंदिरों के विविध मार्ग एक सर्वोच्च व्यक्ति के प्रेमपूर्ण हाथ की उंगलियां हैं, एक हाथ जो सभी के लिए बढ़ाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नड्डा दिन में बाद में पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करने वाले हैं।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंचे। इस दौरान वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावड़े, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने नड्डा का दाबोलिम हवाई अड्डा पहुंचने पर उनका स्वागत किया। पहले दिन नड्डा ने सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता सुनिश्चित करें।
भाजपा अध्यक्ष ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात
का प्रसारण भी सुना। बता दें कि अगले साल की शुरुआत में जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें गोवा भी शामिल है। गोवा विधानसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा का यह दो दिवसीय (23-24 जुलाई) दौरा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इससे पहले, पीएम मोदी से हुए मुलाकात के बाद गोवा के सीएम ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा था, गोवा में BJP के पास 40 में से 28 सीटें हैं, कांग्रेस पार्टी जिसका राज्य में कोई नेतृत्व नहीं है। उन्हें लगता है कि वे कुछ भी बोलकर राज्य में अपना खाता खोल सकते हैं।