Home छत्तीसगढ़ आबकारी उडनदस्ता टीम की एक और कार्यवाही

आबकारी उडनदस्ता टीम की एक और कार्यवाही

37
0

16 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफतार
आरोपी जेल दाखिल

रायगढ़। जिले में महुआ शराब के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर भीम सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के सख्त दिशानिर्देश के तहत आबकारी विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है..
गुरुवार को आबकारी उडनदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली की घरघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम रायकेरा के माझा पारा में मुरलीधर राठिया द्वारा अवैध महुआ शराब का बिक्री किया जा रहा है तथा घर में वह भारी मात्रा में महुआ लाहन भी रखा हुआ है।। आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा एक छद्म क्रेता को मुरलीधर के घर ₹100 का नोट देकर महुआ दारू खरीदने के लिए भेजा गया.. जब क्रेता द्वारा ₹100 का दारू खरीद कर लाया गया तब रायकेरा निवासी मुरलीधर राठिया के घर दबिश दी गई तथा उसके कब्जे से 16 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा लगभग डेढ़ सौ किलो महुआ पास को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।। आरोपी को आबकारी अधिनियम की धारा34(1)(क)34(ख) 34(2) एवं 59 (क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उडनदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साहू अजय कसेर धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे।। आबकारी उडनदस्ता टीम ने बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।।