Home छत्तीसगढ़ कागज में बने 13 लाख के नाली मामले में कलेक्टर ने CMO...

कागज में बने 13 लाख के नाली मामले में कलेक्टर ने CMO को 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने दिया निर्देश…भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही…

441
0

मुंगेली / अभी हाल ही में कुछ महीनों पहले नगर पालिका मुंगेली के पार्षदों एवं कांग्रेस संगठन के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शिवाजी वार्ड क्रमांक 08 (जो वर्तमान में परमहंस वार्ड हैं) में नाली घोटाले की जांच करने की बात की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने SDM मुंगेली को जांच कर रिपोर्ट देने निर्देशित किया था, जिसके बाद SDM ने जांच कर अंतरिम और अंतिम रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दिया, उसके बाद कलेक्टर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
आपको बता दे कि SDM द्वारा सौंपे गए रिपोर्ट में नाली मामलें में गबन व भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई हैं।
नगर पालिका परिषद मुंगेली में विभिन्न निर्माण कार्यों में हुये भ्रष्टाचार का जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने के लिए कलेक्टर ने CMO को निर्देश पत्र भेजा हैं जिसमें कहा गया हैं कि शिकायत पत्र के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली से जांच प्रतिवेदन लिया गया, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली ने अपने जांच प्रतिवेदन में बिना निर्माण के हुये भुगतान में संतूलाल सोनकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मुंगेली, विकास पाटले तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी, जोयस तिग्गा तत्कालीन उप अभियंता, सियाराम साहू तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक, आनंद निषाद मु.लि. / लेखापाल एवं सोफिया कंस्ट्रक्शन एवं सप्लायर अकलतरा की संलिप्तता पाये जाने का लेख किया है। अनावेदकगणों से जवाब लिया गया तथा सभी के जवाब में विरोधाभास एवं विसंगति पायी गई है। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मुंगेली का प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि स्थल पर नाली का निर्माण नहीं होना पाया गया है। नाली का निर्माण बिना राशि निकाला जाना एक गंभीर अपराध तथा भ्रष्टाचार का उदाहरण है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि उक्त दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराकर इस कार्यालय को अवगत करावें।