अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने मांगी मदद
पोर्ट-ओ-प्रिंस। हैती की अंतरिम सरकार ने अमेरिका से कहा है कि वह प्रमुख बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए देश में अपने सैनिकों को तैनात करे। राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद देश को स्थिर करने और चुनाव के लिए रास्ता तैयार करने की कोशिश की जा रही है।
अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाउड जोसेफ ने बताया कि हमें निश्चित रूप से सहायता की आवश्यकता है और हमने अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से मदद मांगी है। हमें विश्वास है कि हमारे सहयोगी स्थिति को सुलझाने में राष्ट्रीय पुलिस की सहायता कर सकते हैं।जोसेफ ने आगे कहा कि वह उन विरोधियों के बर्ताव से निराश हैं जिन्होंने राजनीतिक सत्ता पाने के लिए मोसे की हत्या का फायदा उठाने की कोशिश की है। जोसेफ लैम्बर्ट का नाम लिए बिना, जोसेफ ने कहा,
मुझे सत्ता संघर्ष में कोई दिलचस्पी नहीं है। हैती में राष्ट्रपति बनने का केवल एक ही तरीका है। और वह है चुनाव। एक साथ काम करें ताकि देश में एक निर्वाचित राष्ट्रपति हो सके।
हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मौसे की मंगलवार रात उनके निजी आवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उनकी पत्नी मार्टिनी मौसे गंभीर रूप से घायल हुई। इस मामले में पिलहाल अब तक 17 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए इन लोगों में से दो के पास अमेरिका और हैती की दोहरी नागरिकता है।
बता दें कि 53 वर्षीय मौसे वर्ष 2017 में राष्ट्रपति बने थे और पिछले दो साल से राजनीतिक अस्थिरता के बीच सरकार चला रहे थे। एक करोड़ दस लाख से ज्यादा की आबादी वाले इस कैरेबियाई देश में लंबे समय तक अशांति रही है। हिंसा के चलते यहां गरीबी और भुखमरी की समस्या है।