Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर के‌ किया आकस्मिक निरीक्षण कर्मचारी नदारत

कलेक्टर के‌ किया आकस्मिक निरीक्षण कर्मचारी नदारत

86
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

आठ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

कोरिया । कलेक्टर श्याम धावड़े द्वारा आठ जुलाई को तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर के आकस्मिक निरीक्षण में अपने कर्तव्य स्थल से बिना किसी पूर्व सूचना, अनुमति के अनुपस्थित पाये जाने पर कुल 8 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक ग्रेड-03 अश्विनी कुमार भागत, जगबहादुर पाण्डेय, सुदर्शन सिंह, श्रीमती उर्मिला राजवाड़े, श्रीमती अमृता गुप्ता व सहायक ग्रेड-02 , राहुल केरकेट्टा तथा भृत्य गजानंद यादव व श्रीमती उर्वशी कश्यप शामिल हैं।
कलेक्टर श्री धावड़े द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि 08 जुलाई 2021 को प्रातः 10.50 बजे तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अपने कर्तव्य स्थल से बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। तहसील कार्यालय राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण कार्यालय होता है जहां पर आम-जनता एवं दूरस्थ अंचल के ग्रामीण अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रतिदिन आते हैं। उक्त महत्वपूर्ण कार्यालय व न्यायालय में पदस्थापना होने पर भी नियत समय पर कर्मचारी कार्यालय पहुँचकर अपने दायित्वों के सम्यक निर्वाहन हेतु तत्पर नहीं है तथा अपने कर्तव्य के प्रति पूर्णतः लापरवाह है। पत्र में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के प्रतिकूल होकर कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
उपरोक्तानुसार कृत्य के लिए कर्मचारियों के प्रति क्यों न विरूध्द कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे। इस सम्बन्ध में कर्मचारियों को स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये ।