Home छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, उड़ीसा, रायपुर व महासमुंद के 5 आरोपी...

अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, उड़ीसा, रायपुर व महासमुंद के 5 आरोपी गिरफ्त में

123
0

महासमुंद से जीत तिवारी की रिपोर्ट
हनुमान छाप सिक्के से चमत्कारी रूप से अमीर बनने व रूपयें झरन कराने का प्रलोभन देकर करते थे ठगी
आरोपियों से 02 नग हनुमान छाप सिक्का, एक वैगेनार कार, दो मोटर सायकल जप्त।
महासमुंद।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा कार्यभार सम्भालते ही समस्त थाना/चौकी प्रभारियों का मीटिंग लेकर जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों, अवैध गतिविधियों, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं समस्त प्रकार की तस्करी की रोकथाम कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना/चैकी प्रभारी व सायबर सेल को आम नागरिको को किसी भी प्रकार से ठगी होने पर तत्काल सूचना देने व उक्त झांसे में न आने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी को निर्देश दिये गया। इसी प्रकार स्थानीय स्तर पर रूपये दोगुना करने, पुराने सिक्के से झरन करने आदि के नाम पर लालच देकर ठगी करने वालो पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारी को भी आनलाइन से ठगी एवं रूपयें दुगने करने एवं पैस झरन करने जैसे की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्दंेशित किया गया है कि आज दिनांक 06.07.2021 को प्रार्थी ईमलीभाठा निवासी महासमुंद से शिकायत प्राप्त हुआ कि उड़ीसा के रहने वाले सुरेशन दुरिया, विष्णु चंद्राकर, टीकम सिंह ठाकुर व अन्य 02 दो-तीन बार संपर्क कर प्रार्थी के पास महासमुंद आये और पुराना हनुमान छाप सिक्का है जो सुई एंव ब्लेड व चांवल को टच करने से अपने तरफ खीचता है। जिसमें चमत्कारी शक्ति है। जिससे रातो रात अमीर बना जा सकता है, उस सिक्के को बेचने से अच्छा पैसा मिलता है कहकर पांचो व्यक्ति प्रार्थी से संपर्क किया और सिक्का बिक्री करने के बहाने ग्राम पचेड़ा जामली रोड़ किनारे जंगल पास पैसा लेकर हनुमान छाप सिक्का लेने आने को कहा गया। प्रार्थी को उनकी बातों व पैसे की मांग करने शक हुआ तो इसकी सूचना पुलिस की दी गई।सूचना पर सायबर सेल एवं थाना खल्लारी की टीम ग्राम पंचेड़ा जामली मार्ग जंगल में पहुचें जहाॅ कुछ लोग वेगेनार कार एवं बाईक में बैठे इंतजार करते जो जंगल के बीच बैठकर हनुमान छाप सिक्के में चांवल खिचना व तंत्र मंत्र आदि का कार्य कर रहे थे। जिन्हे घेराबंदी कर सुरेशन दरिया पिता डालू दरिया उम्र 45 वर्ष सा. नागपड़ा वार्ड नं. 3 थाना बुढे़न जिला नुआपाडा उडीसा, विष्णु चंद्राकर पिता स्व. लखन लाल चंद्राकर उम्र 51 वर्ष सा. बरबसपुर थाना महासमुंद, टीकम सिंह ठाकुर पिता स्व. बरन सिंह ठाकुर उम्र 39 सा. जुगेसर वार्ड नं. 7 चंद्रखुरी थाना बंदिर हसौद जिला रायपुर, जितेन्द्र पाल पिता कृष्ण कुमार पाल उम्र 38 वर्ष सा. प्रगति नगर वार्ड नं. 01 मंदिर हसौद जिला महासमुंद, वेदराम पिता रैनु राम गायकवाड़ उम्र 42 वर्ष सा. सेवाती चौकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना को पकड़ा गया तथा इस लोगो का तलाशी लेने पर दो नग पुराना हनुमान छाप सिक्का व चांवल व ब्लेड आदि मिला। सिक्का के संबंध में पूछताछ कर सुई एंव ब्लेड व चांवल को अपनी तरफ खीचने का रहस्य के बारे में पूछताछ किया तो आरोपियों द्वारा झांसा इस तरह दिखाना बताया।
आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार को उनके कब्जे से 02 नग पुरानी हनुमान छाप सिक्का जप्त कर आरोपियों के विरूध थाना खल्लारी में अपराध धारा 420.511.34 के तहत कार्यवाही की गई। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी विनोद नेताम सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपुत प्र0आर0 मिनेश धु्रव, प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला,आर0 चम्पलेश सिंह ठाकुर, पियुष शर्मा, कामता आवडे, शुभम पांडे, अजय जांगडे़, रवि यादव, लालाराम कुर्रे द्वारा की गई।
नाम पता आरोपिगणः-

  1. सुरेशन दरिया पिता डालू दरिया उम्र 45 वर्ष सा. नागपड़ा वार्ड नं. 3 थाना बुढे़न जिला नुआपाडा उडीसा।
  2. विष्णु चंद्राकर पिता स्व. लखन लाल चंद्राकर उम्र 51 वर्ष सा. बरबसपुर थाना महासमुंद।
  3. टीकम सिंह ठाकुर पिता स्व. बरन सिंह ठाकुर उम्र 39 सा. जुगेसर वार्ड नं. 7 चंद्रखुरी थाना मंदिरहसौद जिला रायपुर।
  4. जितेन्द्र पाल पिता कृष्ण कुमार पाल उम्र 38 वर्ष सा. प्रगति नगर वार्ड नं. 01 मंदिर हसौद जिला महासमुंद।
  5. वेदराम पिता रैनु राम गायकवाड़ उम्र 42 वर्ष सा. सेवाती चैकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना।
    जप्त सामाग्रीः-
  6. दो नग पुराना सिक्का हनुमान छाप।
  7. एक सफेद रंग वैगेनार कार क्र0 CG 04 HC 8489 कीमती 3,00,000 रूपयें।
  8. एक एच0एफ0 डिलक्स मो.सा. क्र. OD 26 E 3360 कीमती 40,000 रूपयें।
  9. 05 नग मोबाईल कीमती 27000 रूपयें।
    5.ब्लेड, सुई।