Home छत्तीसगढ़ कोदोबतर में दो दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कोदोबतर में दो दिवसीय डे-नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

121
0

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद- स्टार युवा बॉलीबॉल क्लब ग्राम कोदोबतर जिला गरियाबंद के तत्वाधान में दिनांक 23.12.2023 से 24.12.2023 तक बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। गांव में आयोजित दो दिवसीय डे नाइट बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दोपहर 12 बजे सरपंच उपसरपंच एवं ग्राम प्रमुख द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।,
किया गया प्रतियोगिता में आसपास के जिलो से आई 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। पहले दिन मुकाबलो में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर तालियां बटौरी।पहले दिन गरियाबंद बारुका A के बीच बेहद रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला जिसमे गरियाबंद की टीम विजेता रही, इस दौरान ग्राम प्रमुख ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है। हार से सबक लेकर जीत की तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा खेल में भी अपना कैरियर बना रहे है, खेल प्रेमभावना का प्रतीक हैं। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपना दम दिखाया। स्टार वालिबॉल ग्राम कोदोबतर के अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में जीत की प्रथम – 11000 द्वितीय – 5051 तृतीय – 2500

इस मौके पर-मुख्य अतिथि नाजमा खान जनपद सदस्य .श्रीमती मथुरा ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत कोदोतर श्रीमती प्रेमीन यादव उपसरपंच ग्राम पंचायत कोदोबत्तर
विशिष्ट अतिथि – ग्राम प्रमुख विजय ध्रुव,भगवान सिंह ठाकुर ,चुरावान जांगडे,सोमलल ध्रुव,गैंदराम ध्रुव, सुमार ध्रुव ,मोहित ध्रुव ,प्रह्लाद सिंह,राजेश भारद्वाज,भीखम,तरुण,महेत्तर , मनीराम, रजाऊ,संतोष,अनुज सभी के सहयोग व करकमलों द्वारा प्रारंभ हुआ, अध्यक्ष – लोमश यादव,उपाध्यक्ष – राजू विश्वकर्मा,सचिव – प्रभात,भूपेंद्र, कोषाध्यक्ष – यशवंत ध्रुव,संरक्षक – इतवारी ध्रुव,कप्तान -सोहन निषाद, उपकप्तान – डेविड ध्रुव।नेमी कोसे,कुपेश,गोलू,मोंटू, भोज, पंकज, नागेंद्र, टमेंद,लुकेंद्र,गोपाल, टेमन, गालो,दुर्गेश,प्रीतम,मनीष,देवेंद्र, कमलेश व सभी युवा साथी एवम समस्त ग्रामवासी कोदोबतर जिला गरियाबंद के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है ।