दंतेवाड़ा.
बस्तर के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस ने रविवार को बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि कटेकल्याण थाना क्षेत्र के डब्बाकुन्ना गांव के पास पहाड़ी पर यह मुठभेड़ हुई। घटनास्थल से 'वर्दी' पहने तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि रविवार की दोपहर सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सुरक्षा बलों की टुकड़ी जब कटेकल्याण पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकुन्ना गांव के पास एक पहाड़ी पर शाम करीब साढ़े पांच बजे पहुंची तभी माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवानों ने गोलीबारी का जवाब दिया। तुमकपाल और डब्बाकुन्ना के बीच जंगली पहाड़ी पर हुई इस गोलीबारी में तीन नक्सली मारे गए हैं। आईजी ने बताया कि गोलीबारी रुकने के बाद मौके से 'वर्दी' पहने तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मुठभेड़ स्थल से विस्फोटकों और हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि मारे गए तीनों नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हाल ही में सूबे के बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ देखी गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और केंद्रीय पुलिस आरक्षित बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने बीजापुर में भी नक्सल विरोधी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने हिरोली गांव में नक्सलियों के बनाए स्मारकों को ध्वस्त कर दिया। इसके लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। गौरतलब है कि नई सरकार बनने के बाद नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आई है।