सरगुजा संभाग से चंद्रशेखर गुप्ता की रिपोर्ट
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले आज अंबिकापुर में बस मालिकों के द्वारा अनोखा प्रदर्शन करते हुए दर्जनों की संख्या में बसों को बारात के रूप में लेकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे,,,, बस मालिकों की मांग है कि बसों के किराए में 40 प्रतिशत बढ़ोतरी की जाए,,, मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में क्रमबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इस संबंध में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह बताया कि वर्ष 2018 में अंतिम बार यात्री किराए में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 60 रुपए थी, जो आज बढ़कर 98 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
वही कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार बसों का परिचालन भी बंद रहा अब ऐसे में बस मालिकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है बसों के किराए में वृद्धि की मांग को लेकर संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उन्होंने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं होगी तो वे आगामी दिनों में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे
संघ ने यात्री किराया 40 प्रतिशत बढ़ाने, किराया वृद्धि के संबंध में स्थाई नीति बनाने तथा बसों एवं परमिट के निष्प्रयोग के लिए 2 महीने की सीमा समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य पहले ही यात्री किराया बढ़ा चुके हैं।