Home छत्तीसगढ़ जेल में बंद कैदियों सहित नौ हजार असाक्षरो को साक्षरता कौशल प्रदान...

जेल में बंद कैदियों सहित नौ हजार असाक्षरो को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य

40
0

कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट

पढ़ना लिखना अभियान के तहत् किया जाएगा साक्षर ।
कोरिया :-
जिला परियोजना अधिकरी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण ने बताया कि सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण, रायपुर के द्वारा पढ़ना लिखना अभियान के तहत् कोरिया जिले को 9000 असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य दिया गया है। कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, श्याम धावडे के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण, कुणाल दुदावत, के मार्गदर्शन मेें जिले की 03 विकासखण्डों के 97 ग्राम पंचायत तथा बैकुण्ठपुर नगर पालिका के 07 वार्डो में साक्षरता मोहल्ला कक्षाओं का शुभारंभ 01 जुलाई 2021 से किया जा रहा है। जिला जेल बैकुण्ठपुर के 23 बंदियांे तथा उपजेल मनेन्द्रगढ के 35 बंदियों का भी चिन्हांकन पढ़ना लिखना अभियान के लक्ष्य समूह हेतु किया गया है।
सर्वेक्षित असाक्षरों तथा साक्षरता कौशल प्रदान करने वाले चयनित स्वयंसेवी शिक्षकों की फोटो बहेबीववसण्पद पोर्टल में अपलोड की जा रही है। स्वयंसेवी शिक्षकों को राज्य स्तर से प्रशिक्षित कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। साक्षरता मोहल्ला कक्षाओं के अंतर्गत 1 बुनियादी साक्षरता केन्द्र में अधिकतम 10 असाक्षर शिक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया है। साक्षरता मोहल्ला कक्षाओं का शुभांरभ जनप्रतिनिधियों व पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा शुभारंभ कराने के निर्देश दिए गए है।
पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत चिन्हाकिंत असाक्षर शिक्षार्थियों को बुनियादी साक्षरता प्रवेशिका ‘‘आखरझापी‘‘ के माध्यम से साक्षरता कौशल स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जाएगा। सम्पूर्ण अभियान में किसी भी स्तर पर मानदेय देने का प्रावधान नही है। कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु 03 विकासखण्ड एवं 1 नगरीय निकाय में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नगर पालिका बैकुण्ठपुर के लिए अनिल बंजारे ,व्याख्याता, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कोरिया, विकासखण्ड सोनहत हेतु के0के0 गुप्ता, वि0खं0परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति, सोनहत, विकासखण्ड मनेन्द्रगढ के लिए संजय श्रीवास्तव, प्रधान पाठक, मा0शा0गुरचहवा, मनेन्द्रगढ, विकासखण्ड खडगवां के लिए जितेन्द्र सिंह, स0वि0शिक्षा अधिकारी, बनाएं गए है। विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। माॅनिटरिंग के लिए संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी तथा ग्राम स्तर पर ग्राम प्रभारियों को नियोजित किया गया है। केन्द्र के पंजीकृत असाक्षर शिक्षार्थियों को पठन-पाठन सामग्री में प्रवेशिका उपलब्ध कराया गया है। केन्द्र में लगाए जाने हेतु 4 प्रकार के प्रपत्र व कैलेण्डर दिया गया है। ज्ञात हो कि जिले में 25 मार्च 2021 से बुनियादी साक्षरता कक्षाओं का शुभारंभ किया जाना था, किन्तु कोविड-19 के प्रभाव के कारण 24 मार्च 2021 को राज्य स्तर से प्रस्तावित कार्यक्रम को अगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित कर दिया गया था।