स्कूल के प्रवेश मार्ग में भर जाता हैं पानी… गुणवत्ता की खुली पोल…जिससे अभिभावकों, छात्रों और नागरिकों में भारी आक्रोश…
मुंगेली/ कुछ दिनों पहले ही दैनिक भारत-भास्कर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की अनियमितता की खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके चलते कलेक्टर अजित वसंत ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मामले की रिपोर्ट मंगाई गई हैं।
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ हफ्ते पहले ही विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुंगेली के दाऊपारा में 5 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लेस नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का वर्चुवल लोकार्पण किया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए यह योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत यह स्कूल खोला गया हैं। आपको बता दे कि लोकार्पण को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और इस स्कूल निर्माण में अनियमितता दिखने लगी हैं जिससे सभी में अधिकारियों और ठेकेदार के प्रति नाराजगी देखी गई थी अभिभावकों एवं बच्चों ने बताया कि दाऊपारा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण के समय गुणवत्ता की अनदेखी की गई हैं और निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही भी बरती गई हैं क्योंकि स्कूल के प्रवेश द्वार से प्रवेश करते ही वहाँ पर पानी भरा हुआ हैं, जिससे बच्चों एवं आने-जाने वालों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, लगातार पानी एकत्रित होने पर वहाँ कीचड़ एवं काई जमने की संभावना रहती हैं जिससे बच्चे या आने-जाने वाले फिसल कर गिर सकते हैं जिससे उन्हें गम्भीर चोट भी आ सकती हैं।
मुंगेलीवासियों ने आगे कहा कि लोकार्पण की जल्दबाजी में स्कूल निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार देखा गया हैं, जिसका नतीजा आने वाले समय में सामने आ सकता हैं, अभी फिलहाल मुख्य प्रवेश स्थान पर पानी का एकत्र होने एवं स्कूल परिसर में ही बने बॉलीबाल ग्राउंड में भी गिट्टियां निकली हुई हैं जिससे कि बच्चों को चोटें आ सकती हैं, ऐसे लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। मुंगेलीवासियों ने कहा कि ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से स्कूल निर्माण कार्य में चूक तो हुई हैं जिसे जल्द ही सुधारा जाना चाहिए। बहरहाल कलेक्टर अजित वसंत ने RES विभाग के अधिकारियों को इस मामले में निर्देशित किया हैं।