Home छत्तीसगढ़ कागज में बने 13 लाख के नाली मामले में अब होगी कार्यवाही…SDM...

कागज में बने 13 लाख के नाली मामले में अब होगी कार्यवाही…SDM ने कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट… गबन की हुई पुष्टि…जानिए क्या कहा कलेक्टर ने…

409
0

मुंगेली/ अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले नगर पालिका मुंगेली के पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए शिवाजी वार्ड क्रमांक 08 (जो वर्तमान में परमहंस वार्ड हैं ) में नाली घोटाले की जांच करने की बात की गई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने SDM मुंगेली को जांच कर रिपोर्ट देने निर्देशित किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने कलेक्टर को जांच की अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी हैं जिसमें प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई हैं, नाली निर्माण के नाम पर 13 लाख की राशि आहरित कर ली गई हैं, जो SDM की अंतरिम जांच रिपोर्ट में पाया गया हैं।
कलेक्टर अजित वसंत ने बताया कि नाली निर्माण अनियमितता वाले मामले में SDM की अंतरिम जांच रिपोर्ट आ गई हैं, SDM द्वारा सौंपे गए अंतरिम जांच रिपोर्ट में नाली मामलें में गबन की पुष्टि हुई हैं और अंतिम जांच प्रतिवेदन का इंतजार किया जा रहा हैं जल्द ही यह रिपोर्ट भी आ जायेगी उसके बाद नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।