Home छत्तीसगढ़ 6 लाख 73 हजार की धोखाधड़ी पर दर्ज हुई एफआईआर

6 लाख 73 हजार की धोखाधड़ी पर दर्ज हुई एफआईआर

43
0

जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना अंर्तगत हाटकचोरा निवासी सालिनी कश्यप ने नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी मनोज कुमार बिसाई पर 6 लाख 73 हजार 672 रुपए की ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज कुमार बिसाई निवासी राजनगर ने प्रार्थी सालिनी कश्यप से पहले जान पहचान बढ़ाई, इसके बाद उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी किया। उसका एटीएम कार्ड लेकर धोखा-धडीकर प्रार्थी के बैंक खाता से 06 लाख 73 हजार 672 रुपए निकाल लिया। इसकी जानकारी होने पर सालिनी ने उससे लगातार पैसा वापस मांगने प्रयास किया, लेकिन आरोपी मनोज बिसाई ने प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे पैसा वापस नही करूंगा तुमको जो करना है कर लो। सालिनी से धोखा-धड़ीकर बड़ी रकम हड़प लेने के बाद थक हारकर वह आखिर में पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है।