रायगढ़ से सुशिल पांडेय की रिपोर्ट
स्टॉक टेकिंग होने की कर रहे बात, शहर के सभी विदेशी शराब दुकानो में एक साथ टेकिंग
रायगढ। अगर आपको शहर के भीतर संचालित विदेशी शराब दुकानों में अच्छे ब्रांड की शराब नही मिलेगा।क्योंकि सेल्समैन का कहना है कि स्टॉक टेकिंग का काम चल रहा है,लेकिन चिप रेंज के शराब की बिक्री कर रहे ताकि उनके दुकान में कुछ न कुछ राजस्व आ जाए।
जिले के देशी व विदेशी शराब दुकानों में इन दिनों स्टॉक टेकिंग का काम चल रहा है।जिसके कारण बियर सहित बड़े ब्रांड की शराब की बिक्री बंद है। बताया जा रहा है एक साथ शराब दुकानों में स्टॉक टेकिंग के कारण ग्राहकों को उनके पसंद की शराब नही मिल रही है।जिसके कारण वो एक दुकान से दूसरे दुकान भटक रहे है।सबसे बडी बात ये है कि अगर स्टॉक टेकिंग के नाम पर अगर बड़े ब्रांड की बिक्री बंद है तो काउंटर से चिप रेंज की शराब की बिक्री क्यो किया जा रहा है।कही न कही चिप रेंज के शराब की बिक्री करने में कही कमीशन का खेल तो नही है।क्योंकि अलग अलग दुकानों में अलग अलग चिप रेंज के शराब बेच रहे है। वही शहर के दुकानों में क्या चल रहा है इस बात की जानकारी ना संबधित दारोगा हो है और ना ही प्लेसमेंट के एरिया मैनेजर को है।ऐसे में दुकानों के सुपरवाइजर ही सर्वेसर्वा बने हुए है।
कही बार संचालको को लाभ पहुँचना तो नही
शहर के सभी विदेशी शराब दुकानों में स्टॉक टेकिंग के नाम पर बड़े ब्रांड दुकानों में नही मिलना और बार मे ब्रांड का स्टॉक होना कही ना न कही बार संचालकों को प्लेसमेंट लाभ तो नही पहुचा रही है।
अच्छे ब्रांड के लिए लोग जा रहे ओड़िशा
शहर में संचालित विदेशी शराब दुकानों में अच्छे ब्रांड की शराब नही मिल रहा है।ऐसे में लोग ओड़िशा की ओर अपना रुख कर रहे है।
वर्षन
स्टॉक टेकिंग चल रहा है बड़े ब्रांड की बिक्री बंद है।चिप रेंज की शराब की बिक्री की जा रही है।
प्रताप कुमार
सुपरवाइजर ,विदेशी शराब जूटमिल
मामले के संबंध में जानकरी लेने के लिए सहायक आयुक्त मंजुश्री कसेर के मोबाईल नंबर पर कॉल किया गया।पर उनके द्वारा कॉल रिसीव नही किया गया।