स्कूल का प्रवेश मार्ग पानी से लबालब… गुणवत्ता की खुली पोल…अभिभावकों, छात्रों और नागरिकों में भारी आक्रोश…
मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ दिनों पहले ही विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुंगेली के दाऊपारा में 5 करोड़ रूपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लेस नवनिर्मित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल का वर्चुवल लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री तथा जिले के तत्कालीन प्रभारी मंत्री टी. एस सिंह देव की अध्यक्षता में यह लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ था, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बेहतर शिक्षा के लिए यह योजना की शुरुआत की गई जिसके तहत यह स्कूल खोला गया हैं, लोकार्पण समारोह कार्यक्रम के मंच में सभी अतिथिगण बैठे हुए थे, जनप्रतिनिधियों, नेताओं, अधिकारियों, अभिभावकों, बच्चों और नागरिकों की उपस्थिति में इस स्कूल का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ था, लोकार्पण को अभी एक महीना भी नहीं हुआ और इस स्कूल निर्माण में अनियमितता दिखने लगी हैं जिससे सभी में अधिकारियों और ठेकेदार के प्रति नाराजगी देखी गई हैं। अभिभावकों एवं बच्चों ने बताया कि दाऊपारा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निर्माण के समय गुणवत्ता की अनदेखी की गई हैं और निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही भी बरती गई हैं क्योंकि स्कूल के प्रवेश द्वार से प्रवेश करते ही वहाँ पर पानी भरा हुआ हैं, जिससे बच्चों एवं आने-जाने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, लगातार पानी एकत्रित होने पर वहाँ कीचड़ एवं काई जमने की संभावना रहती हैं जिससे बच्चे या आने-जाने वाले फिसल कर गिर सकते हैं जिससे उन्हें गम्भीर चोट भी आ सकती हैं इस स्थिति में इसका जिम्मेदार किसे माना जायेगा ? मुंगेलीवासियों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा यदि स्कूल निर्माण में लापरवाही बरती गई हैं तो अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए था, मुंगेलीवासियों ने आगे कहा कि लोकार्पण की जल्दबाजी में स्कूल निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार देखा गया हैं, जिसका नतीजा आने वाले समय में सामने आ सकता हैं, अभी फिलहाल मुख्य प्रवेश स्थान पर पानी का एकत्र होने एवं स्कूल परिसर में ही बने बॉलीबाल ग्राउंड में भी गिट्टियां निकली हुई हैं जिससे कि बच्चों को चोटें आ सकती हैं, ऐसे लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए, साथ ही उन अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए जो स्कूल निर्माण की निगरानी करते थे, मुंगेलीवासियों ने प्रतिक्रिया देते हुए चूंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए इस स्कूल की शुरुआत की गई हैं तो जिले के कांग्रेसियों की भी यह मुख्य जिम्मेदारी हैं कि स्कूल निर्माण के गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे, अब देखना हैं कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती हैं ? स्कूल आने वालों ने कहा कि जिस हिसाब से यहाँ पानी जमा हो रहा हैं, कीचड़ हो रहा हैं उससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती हैं, इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को गंभीरता से कार्यवाही की जानी चाहिए, क्योंकि अभी वर्तमान में स्कूल रोजाना खुल रहा हैं शिक्षक भी आ रहे हैं, साथ ही अभी काम पड़ने पर अभिभावकों और बच्चों का भी स्कूल आना-जाना लगा हैं जिसके चलते उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। मुंगेली के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल का निर्माण प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत कराया गया हैं, इस भवन का निर्माण कार्य दिनांक 16.09.2020 को शुरू हुआ जो दिनांक 20.03.2021 को करीब 6 माह के भीतर 500.00 लाख की लागत से पूर्ण किया गया, स्कूल की जमीन का क्षेत्रफल 1.98 एकड़ में हैं।