30 गांव के हजारों किसानों की बदलेगी तकदीर
महासमुंद से जीत तिवारी की रिपोर्ट
महासमुंद। महासमुन्द जिले के सरायपाली अंचल में लघु घोरघाटी जलाशय योजना एवं कालीदरहा मध्यम सिंचाई जलाशय हजारों किसानों के लिए अब वरदान साबित होगी, क्षेत्र के किसान बारिश नहीं होने के वजह से पहले नुकसान का सामना करते थे, किन्तु अब इस योजना से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोरघाटी जलाशय योजना नहर कार्य के लिए 5.63 करोड़ एवं कालीदरहा जलाशय के लिए 8.80 करोड़ रूपए के विकास कार्य को हरी झंण्डी दे दी गई है जिससे अंचल के 30 से अधिक गांवों के हजारों किसानों को सिंचाई के बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी, आंकड़ों के अनुसार 1700 हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों के भूमि को सिंचाई होना प्रस्तावित है। यह सिंचाई योजना 30 गावों के हजारों किसानों का तकदीर और तश्वीर बदलने में कारगर साबित होगी, इस वृहद सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से यहां के किसानों को बारिश सीजन में खेती करने के साथ ही, गर्मी महिनें में भी सिंचाई सुविधा का लाभ ले सकेंगें, किसानों को सिंचाई सुविधा बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर शासन की ओर से सुदूरवर्ती वनांचल क्षेत्र में घोर घाटी जलाशय की स्थापना की गई है, अंचल के हजारों किसानों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरायपाली की घोरघाटी जलाशय की नहर मरम्मत और लाईनिंग कार्य के लिए 5 करोड़ 63 लाख 57 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है, कार्य पूर्ण हो जाने पर 917 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होना प्रस्तावित है, इस जलाशय से निकलने वाली नहर के कार्य का पूर्ण हो जाने से अंचल के एक बड़े हिस्से में किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा।