Home छत्तीसगढ़ डॉ. श्यामा प्रसाद स्टेडियम में लगाये गए 50 लाख के लाईट में...

डॉ. श्यामा प्रसाद स्टेडियम में लगाये गए 50 लाख के लाईट में भारी भ्रष्टाचार…जांच टीम बनी पर जांच और कार्यवाही का पता नहीं…? कलेक्टर से मांगी गई जानकारी…प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से आज हुई शिकायत…सौंपे गए दस्तावेज…

331
0

मुंगेली/ वर्ष 2020-21 में नगर पालिका मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में विद्युतीकरण कार्य का ठेका निकाला गया था जो 72,34,824 रुपये का था, प्राप्त जानकारी अनुसार इस विद्युतीकरण के कार्य को ठेकेदार मोहन पोद्दार द्वारा किया गया, जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त विद्युतीकरण कार्य में ठेकेदार ने घटिया और कम वाल्ट का लाईट और घटिया क्वालिटी का कॉपर तार लगाकर 50,89,667 रुपये का बिल दिया गया, जिसमें नगर पालिका के कुछ जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि उक्त कार्य का बिना सर्वे और सत्यापन के तत्कालीन इंजीनियर और तत्कालीन CMO ने भुगतान कर दिया, जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने इस संबंध में अपनी नाराजगी और असंतुष्टि जाहिर की हैं।
नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों द्वारा मुंगेली कलेक्टर को माह फरवरी 2021 में ज्ञापन देते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली में हुए विद्युतीकरण कार्य में हुए अनियमितता की भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया था, ज्ञापन में कहा गया था कि वर्ष 2020-21 में नगरपालिका मुंगेली द्वारा डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम मुंगेली के विद्युतीकरण का 72.34,824 (सहात्तर लाख चौतीस हजार आठ सौ तीस रुपये) का ठेका हुआ था जो कि विद्युतीकरण का कार्य ठेकेदार मोहन पोदार द्वारा किया गया है, जो कि सभी काम घटिया एवं कम वोल्ट का लाईट और घटिया क्वालिटी का कॉपर तार लगा 50,89,667 रुपये का बिल दिया गया। जिसका बिना सर्वे किये नगर पालिका प्रभारी रहे तत्कालीन इंजीनियर और तत्कालीन सीएमओ द्वारा भुगतान कर किया गया है, इस कार्य से सभी जनप्रतिनिधि असंतुष्ट है, साथ ही नागरिकों में भी भारी आक्रोश हैं, ज्ञापन में निवेदन किया गया कि उक्त कार्य का भौतिक सत्यापन करते हुए करें अग्रिम कार्यवाही किया जाए एवं साथ ही रिकवरी भी किया जाए और दोषियों के ऊपर प्रशासनिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही किया जाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में पार्षदों और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत की विस्तृत जांच हेतु 3 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया था, जांच दल को निर्देशित किया गया था कि शिकायत पत्र की विस्तृत जांच करते हुए 10 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, जांच टीम मुख्य रूप से ए के चौरसिया कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, आर के राय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (वि/या) मुंगेली एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली शामिल थे। इनके द्वारा जांच किया गया हैं या नहीं इस संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई हैं, जानकारी प्राप्त करने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन लगने की जानकारी मिली हैं। बहरहाल अब देखना हैं कि इस मामले में नए कलेक्टर द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं ? पर एक बात तो स्पष्ट हैं कि मुंगेली नगर पालिका के भ्रष्टाचार का मामला लगातार खुलते जा रहा हैं, जिससे मुंगेलीवासियों में भारी आक्रोश हैं।

इस मामले में नगर पालिका के पार्षद राहुल कुर्रे ने कहा कि डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी स्टेडियम में जो विद्युतीकरण कार्य हुआ है उसमें बहुत भ्रष्टाचार हुआ है उनका जांच एवं भौतिक सत्यापन हेतु मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया था जो कि आज तक अधूरा है और मेरी मांग है कि मेकेनिकल इंजीनियर इनकी जांच करे और दोषियों के ऊपर त्वरित डीपाटमेंटल जांच हो और कठोर कार्यवाही हो, और आज दिनाक को प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार एवं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया मुलाकात का शिकायत की एक कॉपी सभी नस्ति और पूरा कागजात दिया गया जिस पर मंत्री ने कार्यवाही करने की बात कही।