Home छत्तीसगढ़ अलग अलग जिलों में हुए दो सड़क हादसों में 4 लोगो की...

अलग अलग जिलों में हुए दो सड़क हादसों में 4 लोगो की गई जान

76
0

पीजीएम और कोरिया जिले की घटना
बैकुंठपुर/मरवाही।
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है, इन हादसों अधिकतर कारण लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना हैं ।
राज्य में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। एक हादसा कार दुर्घटना की है, जबकि दूसरी घटना बाइक सवार के साथ घटी है। जानकारी के मुताबिक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में आज एक कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार कार होटल की दीवार से जा टकरायी, जिसके बाद दोनों युवकों की मौत हो गयी। ये घटना गौरेला थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के पास की बतायी जा रही है। दोनों मृतक मध्यप्रदेश के अनूपपुर की बतायी जा रही है। देर रात दोनों अपने एक अन्य साथी को गौरेला स्टेशन पर छोडऩे के बाद कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सड़क किनारे ढाबे की दीवार से जा टकराई। दोनों मृतक की पहचान अनूपपुर जिले के वेंकटनगर निवासी अमित गुप्ता और मोनू केशरवानी के रूप में हुई है।
कोरिया में हुई पीकअप वाहन की टक्कर
वहीं एक हादसा कोरिया में हुआ, जहां पिकअप के टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी। घटना कोरिया के केल्हारी-डुगला के बीच की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार पिकप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।