Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में चेले ने पहले चुनाव हराया फिर शॉल और माला पहनाकर...

छत्तीसगढ़ में चेले ने पहले चुनाव हराया फिर शॉल और माला पहनाकर छू लिए गुरू के पैर

69
0

रायपुर
 ये कहानी रायपुर दक्षिण विधानसभा की है। बीजेपी उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने अपने गुरू महंत राम सुंदर दास को चुनाव में हराया। फिर आशीर्वाद लेने पहुंच गए। 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने 67 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है।

रायपुर दक्षिण सीट पर कुल 60.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल अपने ही गुरू के खिलाफ चुनाव लड़ने उतरे हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के महंत राम सुंदर दास को 67719 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती। दोनों उम्मीदवारों के बीच चुनाव प्रचार के समय से ही ऐसे नजारे देखने को मिल रहे थे। प्रचार के समय जब भी दोनों उम्मीदवार आमने-सामने आए, तो मुस्कुराकर ही मिले। इस बीच बीजेपी उम्मीदवार पैर भी छू लेते थे।

रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में, बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को हराकर रायपुर लोकसभा (एमपी) सीट से 348238 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here