Home व्यापार बैठक में बनाया जाएगा 45+ के व्यापारियों के कोरोना टीकाकरण का प्लान

बैठक में बनाया जाएगा 45+ के व्यापारियों के कोरोना टीकाकरण का प्लान

105
0

चेम्बर ने 18 जून को बुलाई बैठक, शामिल होंगे 100 से अधिक व्यापारी संघों के प्रतिनिधिमंडल
रायपुर।
कोरोना की तीसरी लहर के पहले ही व्यापारियों, उनके परिवार और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के प्रयास को लेकर शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में अपराह्न 3.30 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में अलग-अलग बाजारों में व्यापारियों के वृहद टीकाकरण अभियान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। टीकाकरण के पहले चरण में 45 प्लस वाले व्यापारियों, उनके परिवार और कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी, वहीं 45 प्लस लोगों की लिस्टिंग के बारे में चर्चा होगी।
चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया कि यह अभियान जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जाएगा। चैंबर ऑफ कॉमर्स और जिला प्रशासन के बीच इस मसले को लेकर कई दिनों से बातचीत जारी है।
श्री पारवानी ने कहा कि चेम्बर की योजना के मुताबिक शहर के प्रमुख बाजारों में व्यापारियों को उनके दुकानों तक पहुंचकर वैक्सीन लगाया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चेम्बर अध्यक्ष अमर परवानी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी व्यापारियों और उनके कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की बात कहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की कोशिश है कि टीकाकरण के अभियान में व्यापारी सबसे पहली पंक्ति में शामिल हो सके। चेम्बर भवन में आयोजित बैठक में प्रतिनिधि मंडल से टीकाकरण अभियान को लेकर सुझाव आमंत्रित किया गया है। 45 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के टीकाकरण के बाद 18 वर्ष से अधिक वालों के लिए रणनीति बनाई जाएगी।