Home छत्तीसगढ़ आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा पल्सर बाइक और 07 लीटर महुआ शराब जप्त...

आबकारी उड़नदस्ता टीम द्वारा पल्सर बाइक और 07 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही

59
0


रायगढ। पल्सर बाइक में कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अवैध शराब पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के निर्देशन में आज दिनांक 17 जून 2021 को आबकारी उडनदस्ता टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति पल्सर बाइक से जैमुरा मेन रोड पर अवैध महुआ शराब लेकर आ रहा है मुखबिर की सूचना के विश्वसनीयता पर जैमुरा मेन रोड पर नाकेबंदी की गई.. संदिग्ध व्यक्ति को बाइक से आता देख रोका गया व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम राजकुमार चौहान निवासी गोहडिडीपा थाना जूट मिल का होना बताया। तत्पश्चात उसकी तलाशी ली गई उसके पीठ पर टंगे बैग से एक जरीकेन में 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिला का आदेश दिया गया।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई..हमराह स्टाफ में नगर सैनिक कन्हैया साहू, अजय कसेर, निर्मल साव, धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे।